सिमरी में राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान मुश्तैद रही डॉ. लोकेश की टीम

सिमरी के कालरात्रि मंदिर परिसर में नौ दिवसीय रामकथा के उद्घाटन करने पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां की सुरक्षा के साथ ही जिला प्रशासन ने उनकी स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल भी रखा था। इस दौरान डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. लोेकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष मेडिकल टीम को एंबुलेंस व आवश्यक दवाओं के साथ तैनात किया गया था। डॉ. लोकेश के साथ डॉ. शिव कुमार चौधरी, जीएनएम संतोष कुमार गुप्ता तथा सरफराज अहमद की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

सिमरी में राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान मुश्तैद रही डॉ. लोकेश की टीम

-- प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टि मेडिकल टीम को किया था तैनात, बोले डॉ. लोकेश राज्यपाल से मिल काफी अच्छा महसूस हुआ 

केटी न्यूज/डुमरांव

सिमरी के कालरात्रि मंदिर परिसर में नौ दिवसीय रामकथा के उद्घाटन करने पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां की सुरक्षा के साथ ही जिला प्रशासन ने उनकी स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल भी रखा था। इस दौरान डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. लोेकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष मेडिकल टीम को एंबुलेंस व आवश्यक दवाओं के साथ तैनात किया गया था। डॉ. लोकेश के साथ डॉ. शिव कुमार चौधरी, जीएनएम संतोष कुमार गुप्ता तथा सरफराज अहमद की प्रतिनियुक्ति की गई थी। 

इस संबंध में सीएस द्वारा जारी पत्र में बताया गया था कि बिहार के राज्यपाल को आतंकी व उग्रवादी संगठनों के अलावे अपराधिक गिरोहों से भी खतरा है। जिस कारण सरकार के निर्देश पर कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम को एंबुलेंस व आवश्यक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावे सिमरी सीएचसी की पूरी टीम को भी दो एंबुलेंस के साथ अलर्ट पर रखा गया था। 

हालांकि, कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता थी तथा मेडिकल टीम की आवश्यकता नहीं पड़ी। बावजूद निर्धारित समय तक डॉ. लोकेश के नेतृत्व में डॉक्टरों व सपोर्टिंग स्टाफ की पूरी टीम तैनात रही। इस दौरान डॉ. लोकेश ने राज्यपाल से मुलाकात भी की। डॉ. लोकेश ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि राज्यपाल काफी सरल व सहज अंदाज से मिले। उनके पास अपार ज्ञान व अनुभव है तथा वे काफी आध्यात्मिक प्रवृति के है।

डॉ. लोकेश ने कहा कि ऐसी शख्सियत से मिलना हमेशा नई उर्जा का संचार करता है। बता दें कि डॉ. लोकेश की गिनती डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के सबसे बेहतर विशेषज्ञ सर्जन के रूप में होती है। यही कारण है कि मरीज उनसे इलाज लेने के लिए घंटो इंतजार करते है। डॉ. लोकेश ने इस क्षण को अपने जीवन का सबसे अविस्मरणीय पल बताया। इस दौरान उनके साथ अभिनव राय समेत कई अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।