बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के तालाब के चारों तरफ लगेगा सीसीटीवी कैमरा, बोर्ड ने दी स्वीकृति

बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के तालाब के चारों तरफ लगेगा सीसीटीवी कैमरा, बोर्ड ने दी स्वीकृति

- ब्रह्मपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न, कई योजनाओं पर लगी मुहर

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

नगर पंचायत ब्रह्मपुर के बोर्ड की मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद सुमन देवी ने व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने किया। बैठक में उप मुख्य पार्षद चंद्रभूषण सिंह एवं सभी वार्ड पार्षद उपस्थिति थे।

बैठक में नगर पंचायत ब्रह्मपुर के विकास कार्यों के मुख्य एजेंडों पर चर्चा की गई। मुख्य एजेंडा नाली गली पर चर्चा, बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में स्थित तालाब के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर चर्चा हुई। जिसे सदस्यों ने सर्व सम्मति से अपनी मुहर लगाई। बैठक में सम्राट अशोक भवन बनाने, नगर पंचायत के कार्य करने हेतु एक अंचल अमीन एवं कार्यालय कार्य हेतु एक अतिरिक्त कार्यपालक सहायक रखने का निर्णय लिया गया।

बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने कहा कि एक वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक विकास का कार्य शुरू नहीं हुआ है। तब कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार एवं मुख्य पार्षद सुमन देवी ने बताया अभी तक तकनीकी कारणों से विकास योजनाओं की शुरूआत नहीं हो सकी थी। कार्यपालक व मुख्य पार्षद द्वारा पार्षदों को आश्वस्त किया गया कि अब ब्रह्मपुर में बिना किसी भेदभाव के विकास की गंगा बहेगी।

इस दौरान नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में नली गली के कार्यों पर सभी वार्ड पार्षदों की विभागीय कार्य कराने की सहमति बनी। जिसमें नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों में टूटी फूटी नालिया व गलियां तथा नवनिर्माण रास्ता एवं नाली गली होंगे। वही सम्राट अशोक भवन बनाने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि यहां किसी भी प्रकार के समारोह शादी-विवाह, मीटिंग या

किसी भी प्रकार के ठहराव के लिए कम से कम लागत में बुक किया जा सकता है। यह मैरेज हॉल की तरह रहेगा। इसके अलावे सभी पार्षदों ने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवारों का आवास बनाने की मुद्दा उठाई एवं कड़ाके की पड़ रही ठंड में चौक चौराहा तथा

दलित बस्तियों में अलाव जलाने का मुद्दा उठाया जिस पर सभी पार्षदों की सहमति बनी। बैठक में पार्षद पिंटू सिंह, राहुल अकेला, पप्पू कुमार, रेखा देवी, मोहम्मद एजाज, कायनात नवाज, कमली देवी, बबलू सिंह, शांति देवी, बसंत नट, चिंता देवी, सुनामी देवी एवं आपरेटर चांदनी कुमारी उपस्थिति रही।