लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ केसठ-सोनवर्षा मार्ग का मरम्मत कार्य शुरू, अब सरपट दौड़ेगी गाड़ियां

लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ी केसठ से सोनवर्षा फोरलेन को जोड़ने वाली सड़क आखिरकार मरम्मत की राह पर चल पड़ी है। वर्षों से गड्ढों में तब्दील इस लगभग पांच किलोमीटर लंबे मार्ग पर अब निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। सड़क पर मरम्मत कार्य शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अब इस सड़क पर वाहन फिर से सरपट दौड़ सकेंगे।

लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ केसठ-सोनवर्षा मार्ग का मरम्मत कार्य शुरू, अब सरपट दौड़ेगी गाड़ियां

-- सड़क निर्माण शुरू होने पर ग्रामीणों ने मीडियाकर्मियों का जताया आभार

केटी न्यूज/केसठ 

लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ी केसठ से सोनवर्षा फोरलेन को जोड़ने वाली सड़क आखिरकार मरम्मत की राह पर चल पड़ी है। वर्षों से गड्ढों में तब्दील इस लगभग पांच किलोमीटर लंबे मार्ग पर अब निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। सड़क पर मरम्मत कार्य शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अब इस सड़क पर वाहन फिर से सरपट दौड़ सकेंगे।

गौरतलब हो कि इस मार्ग की स्थिति बीते कुछ वर्षों से अत्यंत खराब थी। जगह-जगह गहरे गड्ढों और उखड़े हुए रोड के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई थीं। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई घटनाओं में लोग घायल भी हुए। बीते सप्ताह एक टेम्पो पलटने की घटना के बाद लोगों में आक्रोश था। स्थानीय लोगों ने बार-बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही।

-- ग्रामीणों ने जताया मीडियाकर्मियों का आभार

स्थानीय लोगों ने इस समस्या को बार-बार उठाने वाले पत्रकारों का आभार जताया है। ग्रामीणों ने कहा कि जब हमारी आवाज़ अनसुनी हो रही थी, तब पत्रकारों ने इसे प्रमुखता से समाचारों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया और शासन-प्रशासन को जगाने का कार्य किया। ग्रामीण धर्मेंद्र पांडेय, इंद्रजीत कुमार, मनोज सिंह और चंदन सिंह ने कहा कि मीडिया की भूमिका आज भी जनहित में सबसे महत्वपूर्ण है।

-- राजनीतिक दलों ने भी दिया था समर्थन

राजद नेता सुनील यादव उर्फ पप्पू यादव ने भी सड़क की मरम्मत की माग को लेकर समय-समय पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने इसे क्षेत्र के हजारों लोगों से जुड़ा जीवन रेखा बताया था।अब जब मरम्मत कार्य शुरू हो गया है, तो लोगों में उम्मीद है कि बरसात से पहले ही सड़क का कार्य पूर्ण हो जाएगा और क्षेत्र की आवाजाही फिर से सामान्य हो सकेगी। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों से सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान देने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में फिर से यह समस्या न हो।