जब तक हम बिहार में हैं, वे यहां सरकार नहीं बना सकते-लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।

जब तक हम बिहार में हैं, वे यहां सरकार नहीं बना सकते-लालू प्रसाद यादव
Lalu Parsad Yadav

केटी न्यूज़/पटना

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बावजूद, इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की हार होगी। 

लालू यादव की पार्टी के पास 243 सदस्यीय विधानसभा में सबसे अधिक सीट हैं। जब आरजेडी सुप्रीमो से कहा गया कि बिहार में एनडीए के नेता सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त हैं, तो उन्होंने उनकी जीत की संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, जब तक हम बिहार में हैं, वे यहां सरकार नहीं बना सकते। लोग भाजपा को जान गए हैं।