बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बड़ा बयान
राबड़ी देवी ने जेपी नड्डा के बयान को लेकर भी पलटवार किया।उन्होंने कहा कि मीसा भारती का नाम जयप्रकाश नारायण जी ने रखा था।

केटी न्यूज़/पटना
आज पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में निशा भारती के लिए पूजा पाठ करवाया गया।महागठबंधन और इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर जीतेगी इस उम्मीद पर ये शुभ काम करवाया।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि हम लोगों ने आज पूजा पाठ करवाया और कोई भी शुभ काम करने से पहले सत्यनारायण भगवान का पूजा पाठ किया जाता है तो हम लोगों ने सारण में भी रोहिणी आचार्य के लिए पूजा पाठ करवाया।
पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर राबड़ी देवी भड़कते हुए कहा के कोई भी घूम सकता है, बिहार आ सकता है। देश में आज़ादियां हम भी कहीं जा सकते हैं, लेकिन जनता इस बार सबको सबक सिखाएगी।राबड़ी देवी ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सपना पूरा नहीं होगा। जनता इनके झूठे वादों को 10 सालों में परख चुकी है और इस बार इन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर ही दम लेगी।वही राबड़ी देवी ने कहा कि उनकी दोनों बेटी रोहिणी आचार्य और निशा भारती महागठबंधन की तरफ से चुनाव जीतेगी जनता का अपार समर्थन दोनों बेटियों को मिल रहा है।
राबड़ी देवी ने जेपी नड्डा के बयान को लेकर भी पलटवार किया।उन्होंने कहा कि मीसा भारती का नाम जयप्रकाश नारायण जी ने रखा था। जब 'जेपी आंदोलन' चल रहा था। उसी समय मीसा भारती का नाम रखा गया था। बीजेपी के 400 पार नारे पर राबड़ी देवी ने कहा कि अच्छा बात है 400 पार की बात वह करें लेकिन देश की जनता और बिहार की जनता सब देख रही है जनता ही सबको सबक सिखाएगी।
जेपी नड्डा ने क्या दिया था बयान
जेपी नड्डा ने अपने बयान में कहा था कि मीसा भारती और तेजस्वी समेत इनका पूरा परिवार जमानत पर हैं। उन्होंने कहा कि 'मीसा' नाम इसलिए पड़ा क्योंकि कांग्रेस ने इन्हें जेल में रखा था। 'MISA एक्ट' के तहत जेल में कांग्रेस ने इन्हें जेल भेजा था। मीसा तब पैदा हुई तो उनका नाम मीसा रखा था।अब लालू यादव गांधी मैदान में उनके ही पोते राहुल गांधी के साथ बैठते हैं। मटन बनाना सीखा रहे हैं,जो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ रहे थे।वो अब उनके साथ हो गए।बिहार की धरती ऐसे लोगों को आगे आने देगी क्या..? ये बिहार के विकास की आवाज है।26 तारीख को आपकी उंगली को कमाल करना है।