सौ बात के एक जबाब ध्यान ना देवअ विकास के काम पर कब‌ले जनता जिताई मोदी जी के नाम पर-पवन सिंह

भोजपुरी स्टार पवन सिंह रोहतास जिले के डिहरी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एनडीए पर टिप्पणी की।

सौ बात के एक जबाब ध्यान ना देवअ विकास के काम पर कब‌ले जनता जिताई मोदी जी के नाम पर-पवन सिंह
Pawan Singh

केटी न्यूज़/दिल्ली

भोजपुरी स्टार पवन सिंह रोहतास जिले के डिहरी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एनडीए पर टिप्पणी की।बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बातों पर उन्होंने कहा कि पीछे हटने का कोई सवाल नहीं। उन्होंने कहा 'सौ बात के एक जबाब ध्यान ना देवअ विकास के काम पर कब‌ले जनता जिताई मोदी जी के नाम पर' जनता से बड़ी कोई हस्ती नहीं।उन्होंने कहा कि मैं निर्दलीय से काराकाट लोकसभा के लिए नामांकन करूंगा।9 तारीख को नामांकन करूंगा।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बताया कि मां के आशीर्वाद लेकर काराकाट लोक सभा क्षेत्र के लिए निकला हूं ।मां का आशीर्वाद लेकर एक बेटा निकला है चुनाव लड़ने के लिए और पीछे जाने का सवाल ही नही है।एक कलाकार होने के नाते में यही कहूंगा,पवन तो पवन है ही लेकिन कलाकार की कोई जाति नहीं होती।'हम लोकल बानी' हमारा फर्ज बनता है कि हम अपनी जनता का दुख देखे।उसके सुख में शामिल हो उसके दुख में शामिल हो

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की  बातों पर उन्होंने कहा कि पीछे हटने का कोई सवाल नहीं।जनता से बड़ी कोई हस्ती नहीं।जनता ही किसी को बनाती है जनता ही किसी की हस्ती बनाती है। मैं निर्दलीय ही से काराकाट लोकसभा के लिए नामांकन करूंगा।

जनता का आशीर्वाद उनके साथ है और उससे वह गदगद हैं। उन्होंने कहा कि काराकाट लोक सभा क्षेत्र में फिल्म इंडस्ट्रीज के माध्यम से रोजगार मिलेगा। शिक्षा विकास उनके प्राथमिकता में शामिल है।इसी बीच उन्होंने खेसारी लाल यादव का भी जिक्र किया।पवन सिंह ने कहा खेसारी लाल यादव मेरा छोटा भाई है और मैं अपने भाई को बुलाऊंगा और मेरा भाई आएगा।