रवि किशन के DNA की जांच को लेकर कोर्ट का आया फैसला

रवि किशन को बड़ी राहत मिली है।मुंबई की डिंडोशी सत्र अदालत ने DNA जांच की मांग को सिरे से ठुकरा दिया है।

रवि किशन के DNA की जांच को लेकर कोर्ट का आया फैसला
Ravi kishan

केटी न्यूज़/लखनऊ

लखनऊ की रहने वाली महिला अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने रवि किशन को लेकर बड़ा खुलासा किया था।अपर्णा का दावा था कि रवि किशन उनकी बेटी शिनोवा के पिता हैं।इसके बाद से ही मशहूर अभिनेता रवि किशन पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सूर्खियों में हैं।अपर्णा ठाकुर ने खुद को रवि किशन की प्रेमिका बताया था और महिला की बेटी शिनोवा का कहना था कि रवि किशन उसके पिता हैं।इसी सिलसिले में शिनोवा ने रवि किशन के DNA टेस्ट की मांग की थी।

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिनोवा ने एक  वीडियो जारी करके इंसाफ की गुहार लगाई थी।वीडियो वायरल होते ही रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला एक्शन मोड में आ गई थीं।अपर्णा और उनकी बेटी शिनोवा के खिलाफ रवि किशन की पत्नी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में झूठा आरोप लगाने की शिकायत दर्ज करवाई।प्रीति शुक्ला का कहना था कि दोनों मां-बेटी पैसे ऐंठने के लिए उनके पति रवि किशन को बदनाम कर रही हैं।

इस मामलें में अब अदालत से रवि किशन को बड़ी राहत मिली है।मुंबई की डिंडोशी सत्र अदालत ने DNA जांच की मांग को सिरे से ठुकरा दिया है। इसी के साथ शिनोवा की याचिका भी खारिज कर दी गई है।मुंबई की डिंडोशी सेशन कोर्ट में रवि किशन की DNA जांच का मामला चल रहा था।केस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा की यहां ऐसा कोई मामला नज़र नही आ रहा है।रवि किशन  किशन से शिनोवा और उसकी मां का कोई पारिवारिक संबंध नजर नहीं आ रहा है,इसलिए DNA जांच का सवाल ही नही उठता।कोर्ट का पूरा फैसला अभी तक सामने नही आया है।