"बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर जहानाबाद में श्रद्धांजलि अर्पित, कार्यक्रम में सैकड़ों लोग हुए शामिल"
जहानाबाद में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर अंबेडकर चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई।
केटी न्यूज़ / जहानाबाद
जहानाबाद में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर अंबेडकर चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए "बाबासाहेब अमर रहे, अमर रहे" के नारे लगाए। कार्यक्रम में सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बाबासाहेब के योगदान को याद किया।
बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर, जो एक विश्वविख्यात विद्वान, "सिंबल ऑफ नॉलेज", भारत रत्न और संविधान निर्माता थे, ने इस महान लोकतांत्रिक देश को अमूल्य संविधान प्रदान किया। उन्होंने महिलाओं, वंचितों, दलितों और अछूतों को समान अधिकार दिलाने के लिए साहसिक कदम उठाए और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल किया।
कार्यक्रम में जहानाबाद के माननीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव, जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे, पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता धनंजय पांडेय, जहानाबाद थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, कांग्रेस नेता डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव, राजद जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर, परमहंस राय, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव, बैकुंठ यादव, अनिल पासवान, जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, जदयू नेता जितेश कुमार, एससी/एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. अरविंद चौधरी (प्रधानाध्यापक) और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन बाबा साहेब स्मृति चौक के संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर एससी/एसटी कर्मचारी संघ के जिला सचिव रामजीवन पासवान, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार निराला, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, अर्जुन राम, सोपाल चौधरी, कुमर विजय चौधरी, राजद नेता संजय यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक प्रियदर्शी, नीरा यादव, भुटू गोप, विकास मित्र प्रतिमा कुमारी, पुष्पा कुमारी, विजय चौधरी, राजेंद्र मांझी, गुलशन कुमार, शिव कुमार आजाद और सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।