केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एबं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार का पुतला दहन

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एबं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार का पुतला दहन

नीट यूजी परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा ले सरकार गोपाल शर्मा

केटी न्यूज/जहानाबाद

नीट युजी परीक्षा में हुए व्यापक धांधली के खिलाफ जहानाबाद कांग्रेस कमिटी के द्वारा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एबं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार का पुतला दहन एबं विरोध  प्रदर्शन किया गया जहानाबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसजनो ने सोमवार को जहानाबाद के काको मोड इकठा होकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेवाजी की जिलाध्यक्ष ने प्रतियोगीता परीक्षा में हो रहे धांधली पर कडा एतराज जताया उन्होने कहा की जहा जहा भाजपा शासन में है वहा इस तरह की घटनाए वार वार होती रही है

भाजपा शासन में देश की शिक्षा परीक्षा व्यवस्था धांधली के शिकार होती जा रही हैं पेपर लीक के मामले लगातार बढ रहे हैं मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में व्यापम घोटाला से इसकी सुरुयात हुई और उत्तरप्रदेश होते हुए यह बिहार पहुच गई उत्तरप्रदेश के भाजपा शासन में शायद ही कोई परीक्षा हुई जिसमे पेपर लीक नही हुया या धांधली नही हुई इसलिए कांग्रेस पार्टी ने पेपर लीक का राष्ट्रीय मुद्दा बनाया उन्होने कहा की भाजपा शिक्षा और परीक्षा के अहमियत समझने में नाकाम रही वेरोजगारी के दंश से युवा पहले से ही परेशान है

और पेपर लीक होने से उनका मनोवल तोड़ने का काम किया श्री शर्मा ने कहा की युवा देश के भविष्य है और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने का अर्थ देश को गर्त में धकेलना है बच्चो दिन रात मेहनत करके परीक्षा के तैयारी करते हैं और वाद में पता चलता हैं की शिक्षा माफिया सरकार के संरक्षण से पेपर लीक कर देता है जो बच्चो की जिन्दगी वर्वाद कर देता है श्री शर्मा ने केन्द्र सरकार से माँग किया की नीट युजी परीक्षा रद्द कर फिर से

परीक्षा ले सरकार ताकी मेहनत करने बालो बच्चो के साथ धोखा न हो और इसकी गहनता से जाँच कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाय विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगो में उपेन्द्र कुशवाहा रामजी प्रसाद सिंह वीरेंद्र शर्मा राकेश शर्मा जियौद्दीं हरेराम शर्मा अम्बिका यादव शिवशंकर गौतम रंजीत7 सिंह शिधू मूसे वाला कमलेश शर्मा गौरिशंकर यादव तारकेशवर  सिंह व्रजभुषण शर्मा राजेश कुमार वशिमुल हक रुस्तम मानोज सिंह इत्यादि लोग शामील थे।