कैरवा सूर्य मंदिर में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और पथराव, भगदड़ मचने से मेला में अफरातफरी

जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र स्थित कैरवा सूर्य मंदिर पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, जिससे मेला में अफरातफरी मच गई। घटना के अनुसार, साहोविगहा के पुराणका बीघा गांव के कुछ लड़के मेला घूमने के लिए घाट पर पहुंचे थे।

कैरवा सूर्य मंदिर में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और पथराव, भगदड़ मचने से मेला में अफरातफरी

केटी न्यूज़/जहानाबाद 

जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र स्थित कैरवा सूर्य मंदिर पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, जिससे मेला में अफरातफरी मच गई। घटना के अनुसार, साहोविगहा के पुराणका बीघा गांव के कुछ लड़के मेला घूमने के लिए घाट पर पहुंचे थे। वहां एक दुकानदार से चाट खरीदने को लेकर उनकी किसी बात पर नोकझोंक हो गई। इसी दौरान नरमा गांव के कुछ लड़के भी वहीं मौजूद थे और उन्होंने दुकानदार से उचित पैसे देने की बात कही, जिसके बाद पुराणका बीघा गांव के लड़कों के साथ उनका विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।

गुस्साए लड़कों ने अपने गांव से कुछ और लड़कों को बुला लिया और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों का दौर शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया, लेकिन जैसे ही पथराव और लाठी-डंडे चलने लगे, मेला में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, जबकि छठ व्रति अपने सामान के साथ इधर-उधर दौड़ने लगे।

आसपास के लोगों ने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें टेंपो पर सवार कर इलाज के लिए घर भेजा गया। वहीं, इस घटना को लेकर लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि यदि मेला में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम होते तो यह घटना नहीं घटती।

मेला क्षेत्र में भारी संख्या में लोग छठ पूजा करने आए थे, और इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। हालांकि, इस घटना के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव बना हुआ है। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है।