पुलिस कर्मियों ने गुमशुदगी के बाद तत्परता से खोजबीन करने को लिया शपथ

पुलिस कर्मियों ने गुमशुदगी के बाद तत्परता से खोजबीन करने को लिया शपथ

केटीन्यूज/जहानाबाद

रतनी में शकूराबाद थाना के पुलिस ने सोमवार को थाना परिसर में इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में नाबालिक लड़कियों के गुमशुदगी के बाद तत्परता से खोजबीन करने की शपथ ली है। शपथ लेते समय सभी पुलिसकर्मियों ने उद्घोषणा किया की फुलवारी शरीफ में दो नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म के बाद एक की हत्या हुई है

उसको सबक मानते हुए हर गुमशुदगी मामलों में जैसे ही सूचना मिलती है वैसे ही तत्परता के साथ सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए गुमशुदा व्यक्ति  की तलाश के लिए हर संभव प्रयास करने का शपथ लेता हूँ। शपथ के दौरान सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई कि इस प्रकार के मामले ज्योंहि

थाना में  आते हैं।  मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए बरामदगी की दिशा में प्रयास तेज करने की जरूरत है। क्योंकि ऐसा देखा जा रहा है कि शुरुआती मामलों में यदि त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामदगी  की दिशा में प्रयास किया जाए तो गुमशुदा हुए लोग बरामद भी हो जाते हैं।

मौके पर इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अलावा एसआई विभा कुमारी , रामनाथ पासवान, रामचंद्र सिंह ,शंभू नाथ सिंह, थाना मैनेजर कविता कुमारी, सनी कुमार मृत्युंजय कुमार ,सनी राज, पूजा कुमारी, मंजू कुमारी सहित तमाम अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।