"सेसम्बा पंचायत में पक्का मकान वालों को मिल रहा आवास योजना का लाभ"
रतनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आवास योजना में धांधली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले उचिटा पंचायत में झड़प की घटना हुई थी, और अब गुरुवार को सेसम्बा पंचायत में एक नया मामला सामने आया है।
केटी न्यूज़ / जहानाबाद
रतनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आवास योजना में धांधली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले उचिटा पंचायत में झड़प की घटना हुई थी, और अब गुरुवार को सेसम्बा पंचायत में एक नया मामला सामने आया है।
बैजनाथगंज निवासी राजकुमार दास ने प्रधान सचिन, ग्रामीण आवास विभाग, कमिश्नर, जिलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि सेसम्बा पंचायत में आवास योजना में धांधली चरम पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि वे कमजोर जाति से हैं और अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।
राजकुमार ने आरोप लगाया कि मीना देवी के नाम पर पिछले वर्ष आवास स्वीकृत किया गया था, लेकिन कार्यपालक सहायक जितेंद्र कुमार के मिलीभगत से पैसे का ट्रांसफर दूसरे के खाते में किया गया। उन्होंने कहा कि आवास सहायक और कार्यपालक सहायक बगैर मकान के जांच किए ही पोर्टल पर एंट्री कर रहे हैं।
उन्हें यह भी बताया गया कि बैजनाथगंज गांव के मिथिलेश ठाकुर को आवास योजना का लाभ दिया गया है, जबकि उनके पास दो मंजिला पक्का मकान है। राजकुमार ने मांग की कि सेसम्बा पंचायत के चयनित लाभुकों की एक टीम बनाकर जांच की जाए ताकि गरीबों को उचित लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि उक्त पंचायत में केवल बढ़ौना, शकूराबाद और बैजनाथगंज के लाभुकों के नाम ही चढ़ाए गए हैं, जबकि अन्य गांवों में भी गरीब परिवार रहते हैं। कार्यपालक सहायक जितेंद्र पर आरोप लगाया गया है कि वे अपने मनमाने तरीके से लोगों को पैसा भेजते हैं और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर लाभुकों से पैसे की उगाही करते हैं। अवेदक ने यह भी बताया कि बैजनाथगंज गांव की पूजा कुमारी, रूबी देवी और रंजन ठाकुर को दो मंजिला मकान होते हुए भी आवास योजना की पहली किस्त की राशि 40,000 रुपये भेजी गई है, जो जांच का विषय है।