पहले किया मतदान फिर मां का शव ले गए श्मशान
केटी न्यूज/जहानाबाद
लोकतंत्र की खूबसूरती का अचरज भरा नजारा दिखा। लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 151 देव कुली गांव में एक महिला की निधन के पश्चात परिजनों ने पहले मतदान करने का निर्णय लिया इसके बाद दाह संस्कार करने की बात कही। जहानाबाद जिला मुख्यालय से सटे देवकली गांव के रहने वाले मिथिलेश यादव एवं मनोज यादव के माता जो लगभग 80 साल से अधिक उम्र के थे उनका निधन हो गया था।
निधन के कुछ ही घंटे बाद मतदान प्रारंभ होनी थी। ऐसी स्थिति में सभी लोगों ने मन बनाया कि हम लोग पहले मतदान करें उसके बाद शव का दाह संस्कार करें ।इस संबंध में मृतक के पुत्र मनोज यादव ने बताया कि मतदान 5 साल पर आता है मेरे माता जो चली गई वो नहीं आएगी। इसलिए हम लोग पूरे परिवार के साथ पहले यह मन बनाया कि मतदान किया जाए। इसके बाद ही
शव का दाह संस्कार किया जाए। मृतका के घर के महिला सदस्य भी बताते हैं कि मतदान आवश्यक है इसलिए हम लोग पहले मतदान करने जा रहे हैं पूरे परिवार के साथ हम लोग कतार बंद्घ होकर पहले मतदान करेंगे इसके बाद शव का दाह संस्कार करेंगे ।