कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर को बताया उपभोक्ताओं के लिए लूट का जरिया, किया धरना प्रदर्शन

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार, जहानाबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा और जिला प्रभारी मोहन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर को बताया उपभोक्ताओं के लिए लूट का जरिया, किया धरना प्रदर्शन

केटी न्यूज़/जहानाबाद

जहानाबाद। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार, जहानाबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा और जिला प्रभारी मोहन श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस वार्ता में दोनों नेताओं ने स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं के लिए "दिनदहाड़े लूट का जरिया" बताया।

गोपाल शर्मा और मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि यदि बिहार सरकार ने अपना रुख नहीं बदला, तो कांग्रेस पार्टी जन जागरूकता के साथ जोरदार आंदोलन करेगी और उपभोक्ताओं को समझाएगी कि स्मार्ट मीटर उनके हित में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट मीटर अदानी, मोदी और नीतीश कुमार के लिए उपभोक्ताओं से लूटने का एक तरीका है। उन्होंने सवाल किया कि पुरानी मीटर में क्या कमी थी, जिसके कारण स्मार्ट मीटर की आवश्यकता पड़ी।

दोनो नेताओं ने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर वे उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे। प्रेस वार्ता के बाद, जिला कांग्रेस कमिटी के सदस्यों ने बिजली कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना दिया और स्मार्ट मीटर के खिलाफ नारेबाजी की।

इस धरने में मुख्य रूप से रामविणय शर्मा, राकेश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, उपेन्द्र कुशवाहा, रामजी प्रसाद, मिर्नाल अनामय, प्रदेश प्रतिनिधि अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज कुमार, रामनिवास राय, तपेश्वर सिंह, विमलेश सिंह, पंकज कुमार, और अशोक कुमार जैसे कई नेता शामिल हुए।