जगदीशपुर के ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार

जगदीशपुर के ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार

जर्जर सड़क और मतदान केंद्र दूर होने को लेकर है नाराज

सीओ और बीडीओ के मनाने की कोशिश भी रही नाकाम

केटी न्यूज/जहानाबाद 

जर्जर सड़क गांव से 5 किलोमीटर की दूरी पर मतदान केंद्र होने से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लिया निर्णय। गांव से एक भी वोटर वोट डालने के लिए नहीं गए मतदान केंद्र पर। मामला जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड के जगदीशपुर का है। दरअसल एसएच मात्र 2 किलोमीटर दूरी होने के बावजूद पिछले 20 वर्षों से ना तो सड़क का निर्माण हो पाया है

और ना ही चार सौ से ज्यादा वोट होने के बावजूद अभी तक गांव में मतदान केंद्र भी नही बनाया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा की हर चुनाव में गांव के सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते थे। ग्रामीणों में तरुण और नीरज ने बताया की प्रशासन से लाख गुहार के बावजूद उनके गांव में सड़क का निर्माण नही हो

पाया तो सभी ग्रामीणों ने आपस में मीटिंग करके वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है।नीरज को इस बात का दुःख है कि वे पुणे से वोट देने के लिए आए थे परंतु उन्हें गांव के निर्णय के साथ रहना पड़ा। इधर वोट बहिष्कार की सूचना पर गांव  पहुंचे बीडीओ और सीओ ने समझाने की कोशिश की परंतु ग्रामीण अभी भी वोट बहिष्कार पर अड़े हुए है और एक भी ग्रामीण वोट देने बूथ पर नही गए हैं।बहरहाल दिन11.30बजे तक एक भी वोट नही पड़े है और ये शासन प्रशासन के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मुहिम को झटका लग सकता है।