मदरसा के शिक्षक पर छात्रा भागाने का आरोप, एफआईआर दर्ज, शिक्षक के समर्थन में उतरी छात्राएं
केटी न्यूज/जहानाबाद
जहानाबाद शेख आलम चक मोहल्ले निवासी वहां आरा खातून ने एक मदरसा के शिक्षक पर अपनी बेटी को भगा ले जाने का प्राथमिक कराई दर्ज । इसका कहना है कि मेरी बेटी 7 तारीख को घर से पढ़ने के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटी तो
हम लोग काफी खोजबीन करने लगे तभी मदरसा के शिक्षक के कॉल आया कि तुम्हारी बेटी भागलपुर में है। जबकि मेरी बेटी प्रतिदिन मदरसा में पढ़ने जाती थी। जब हम लोग मदरसा में पहुंचे जो शिक्षक मदरसा से गायब था। इससे प्रतीत होता है कि यह शिक्षक मेरी बेटी को वह बहला फुसलाकर कर गायब कर दिया है। इस सिलसिले में नगर थाने में मदरसा के शिक्षक पर प्राथमिक दर्ज कराई गई है।
जैसे ही मदरसा में पढ़ने वाले छात्राओं को इस बात की जानकारी लगी कि मेरे मौलवी हकीम साहब पर प्राथमिक की दर्ज की गई है। तभी बड़ी संख्या में छात्राओं ने डीएम से मिलने कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिसके द्वारा यह आरोप लगाया गया है। यह गलत है मदरसा के शिक्षक उस लड़की को लेकर नहीं भागे हैं। पुलिस से जांच करने की मांग की है।
लेकिन जिस तरह से यह आरोप लगाया गया है इससे शिक्षक एवं छात्र के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है।