ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की जवान की मौत

ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की जवान की मौत

केटी न्यूज/जहानाबाद

अचानक ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। सतेंद्र शर्मा नामक जवान अफसर कॉलोनी में ड्यूटी कर रहा था। तभी उसको अचानक शौच लगा और वह शौचालय में शौच करने के लिए चला गया। वहीं पर शौचालय में ही वह गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

उसका पुत्र संजय कुमार ने बताया कि जब हम लोग अपने पिताजी से बात करना चाहे तो बात नहीं हो सकी और मोबाइल बंद बताने लगा तभी हम लोगों को अनहोनी के शंका होने लगी।  हम लोग दौड़े दौड़े जब अफसर कॉलोनी पहुंचे तो कुछ लोगों ने बताया कि शौचालय में गए हैं। जब जाकर मैं शौचालय में देखा कि वह गिरे हुए हैं। इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई पुलिस

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया जैसे ही इस घटना की सूचना होमगार्ड के जवानों को लगा सभी लोग शोक में डूब गए। और इस जवान का पार्थिब शरीर को होमगार्ड कार्यालय लाया गया जहां जवानों ने श्रद्धांजलि दी गई। इस घटना के बाद इसके परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है।