गौलोक धाम उमता में बह रही भक्ति की गंगा, प्रवचन सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बुधवार की शाम मखदुमपुर प्रखंड के उमता गांव स्थित गौलोक धाम में चल रहे चातुर्मास यज्ञ में भक्ति की गंगा बह रही है। यज्ञ मंडप के चारों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर उमड़ रही है

गौलोक धाम उमता में बह रही भक्ति की गंगा, प्रवचन सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

केटी न्यूज़/जहानाबाद

बुधवार की शाम मखदुमपुर प्रखंड के उमता गांव स्थित गौलोक धाम में चल रहे चातुर्मास यज्ञ में भक्ति की गंगा बह रही है। यज्ञ मंडप के चारों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर उमड़ रही है, जबकि शाम के समय प्रवचन सुनने के लिए प्रखंड के विभिन्न गांवों से लोग जुट रहे हैं।

इस अवसर पर यज्ञकर्ता स्वामी देवकीनंदन भारद्वाज जी ने प्रवचन में प्रेम की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि "प्रेम में ही भगवान बसते हैं। जहां प्रेम होता है, वहां कोई विध्न नहीं उत्पन्न होता।" उन्होंने सबरी के बेर और विदुर के साग का उदाहरण देते हुए प्रेम की शक्ति को उजागर किया। स्वामी जी ने सभी उपस्थित जनों से आग्रह किया कि अगर प्रकृति को बचाना है, तो हर व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। स्वामी देवकीनंदन ने घोषणा की कि यज्ञ स्थल को बिहार का "छोटा वृंदावन" बनाया जाएगा, जहां पुष्प वाटिका, गौ सेवा, और गुरुकुल की व्यवस्था की जाएगी। 

इस दौरान मगध के प्रसिद्ध कलाकार अशोक शर्मा ने अपने भक्ति गीतों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। इसके साथ ही नंदिनी भारद्वाज, अंजलि भारद्वाज, और रोशन राही ने भी एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए। यज्ञ में वृंदावन से आए रासलीला और रामलीला के कलाकारों ने रामायण और कृष्णलीला की यादें ताजा कर दीं। इस पावन अवसर पर जहानाबाद पीपी एजुकेशनल ग्रुप के संरक्षक अभिराम सिंह, हम नेता पम्पी शर्मा, पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा, मनीष कुमार, तिलकदेव शर्मा, रणधीर कुमार पिक्कू, नरेश शर्मा सहित हजारों लोग प्रवचन सुनने के लिए उपस्थित थे। यज्ञ का पूर्णाहुति गुरुवार को होने जा रहा है।