बिग ब्रेकिंग-संभल के बाद अब जौनपुर जिले की मशहूर अटाला मस्जिद तक पहुंचा 'मंदिर-मस्जिद विवाद',अटाला मस्जिद को बताया 'अटाला देवी मंदिर'
स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने जौनपुर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।संभल के बाद अब जौनपुर जिले की मशहूर अटाला मस्जिद में मंदिर होने का दावा किया गया है।याचिका में वहां पर पूजा का अधिकार दिए जाने की मांग की गई है।
बिग ब्रेकिंग
केटी न्यूज़/जौनपुर
स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने जौनपुर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।संभल के बाद अब जौनपुर जिले की मशहूर अटाला मस्जिद में मंदिर होने का दावा किया गया है।याचिका में वहां पर पूजा का अधिकार दिए जाने की मांग की गई है।देश में मंदिर-मस्जिद विवाद का मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अटाला मस्जिद प्रशासन की तरफ से अब इस मामले के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अब हाई कोर्ट को तय करना है कि जौनपुर की अदालत में मुकदमें की सुनवाई हो सकती है या नहीं। मामले की सुनवाई सोमवार यानी 9 दिसंबर को होगी।
एसोसिएशन और एक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा दायर याचिका में यह दावा किया गया है कि अटाला मस्जिद पहले 'अटाला देवी मंदिर' थी। इसलिए सनातन धर्म के अनुयायियों को उसमें पूजा करने का अधिकार है। वे मुकदमे की संपत्ति पर कब्जे के लिए प्रार्थना करते हैं। साथ ही प्रतिवादियों और अन्य गैर-हिंदुओं को संबंधित संपत्ति में प्रवेश करने से रोकने के लिए आदेश देने की मांग करते हैं।