बिग ब्रेकिंग-‘शो मैन’ की अचानक बिगडी तबियत,मुंबई के लीलावती अस्पताल में कराया गया एडमिट

शनिवार शाम फेमस फिल्ममेकर और डायरेक्टर सुभाष घई की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया।

बिग ब्रेकिंग-‘शो मैन’ की अचानक बिगडी तबियत,मुंबई के लीलावती अस्पताल में कराया गया एडमिट
Subhash ghai

बिग ब्रेकिंग

केटी न्यूज़/दिल्ली

शनिवार शाम फेमस फिल्ममेकर और डायरेक्टर सुभाष घई की तबीयत अचानक खराब होने के बाद  उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया।79 वर्षीय फिल्ममेकर को सांस संबंधी समस्याओं, कमजोरी और बार-बार चक्कर आने के बाद  आईसीयू में ले जाया गया।जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका फिलहाल आईसीयू में उपचार चल रहा है।वह डॉक्टरों की एक टीम की कड़ी निगरानी में हैं।

सुभाष घई का जन्म 24 जनवरी 1945 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। वह बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक शानदार निर्देशक के तौर पर स्थापित कर दिया। राज कपूर के बाद उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा ‘शो मैन’ कहा जाता है। सुभाष घई हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता और निर्देशक हैं।सुभाष घई ने 'कालीचरण', 'कर्ज़', 'हीरो', 'विधाता', 'मेरी जंग', 'कर्मा', 'राम लखन', 'सौदागर', 'खलनायक', 'परदेस' और 'ताल' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने आखिरी बार 2014 में फिल्म 'कांची' का डायरेक्शन किया था।