दिनदहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
-शादी का कार्ड देने के बहाने रुकवाई कार फिर बरसा दी तड़ातड़ गोलियां
केटी न्यूज/जौनपुर
सिकरारा थान क्षेत्र के बोधापुर गांव में बदमाशो ने गुरुवार सुबह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भजपा नेता जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव की हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है । घटना की जानकारी होते ही
जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर रवाना कर दी है। कुछ लोग चिन्हित किए गए हैं जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।गुरुवार सुबह प्रमोद कुमार यादव 52 वर्ष पुत्र राजबली यादव अपने घर से कार से निकले ही थे कि अज्ञात बाइक बार बदमाशों ने उन्हें रोक कर शादी कार्ड देने के बहाने रोकर गोली मार दिया गोली लगते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
मौके पर पहुंचे लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेता भी जिला अस्पताल पहुंच गए। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव में भाजपा नेता को गोली मारने की सूचना मिली थी इनको जिला अस्पताल लिया गया जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया है।
घटना को वर्कआउट करने के लिए इसमें तीन टीम में लगी हुई है कुछ लोग संदिग्ध हैं जिन पर भी काम किया जा रहा है हालांकि किसी की रंजीश से की नही अभी इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है। दो बाइको पर तीन हमलावर थे जिनमें से दो एक पर थे और एक अकेले बाइक पर था हत्याकांड का जल्द खुलासा करके बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मृतक प्रमोद यादव पूर्व में
बसपा सांसद धनंजय सिंह की दूसरी पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ वर्ष 2012 में भारतीय जनता पार्टी से डमी प्रत्याशी के रूप में मल्हनी विधानसभा से विधायक के लिए फोटो स्टेट कॉपी से पर्चा भरा था ।नॉमिनेशन के बाद इनका पर्चा भी अवैध घोषित करते हुए खारिज कर दिया गया था वहां से समाजवादी पार्टी के कदवार नेता पारस नाथ यादव भी चुनाव मैदान में थे। और उन्होंने जीत हासिल किया था