ये खाद्य विभाग की नाकामी है-डिंपल यादव
तिरुपति बालाजी के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने के बाद प्रसाद पर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है।सपा सांसद डिंपल यादव ने वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के आसपास के दुकानों पर मिलने वाले प्रसाद की जांच की मांग उठाई।
केटी न्यूज़/मैनपुरी
तिरुपति बालाजी के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने के बाद प्रसाद पर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है।सपा सांसद डिंपल यादव ने वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के आसपास के दुकानों पर मिलने वाले प्रसाद की जांच की मांग उठाई।उन्होंने कहा इसी तरह की बात उत्तर प्रदेश के वृंदावन में भी सुनने को मिली है कि यहीं सही किस्म के खोए का इस्तेमाल नहीं हो रहा है।डिंपल का कहना है कि ये खाद्य विभाग की नाकामी है।
डिंपल यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि ये खाद्य विभाग की नाकामी है, जो मिलावट को नहीं पकड़ पा रहे हैं। लोगों के खाने में भी भारी मात्रा में मिलावट हो रही है, जिसके बारे में कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में जो मिलावट का मामला आया है, ये बेहद नाजुक मामला है, हमारी श्रद्धा से जुड़ा हुआ मामला है। इसी तरह से वृंदावन से भी बात सुनने में आई है, जहां सही किस्म के खोए का इस्तेमाल नहीं हो रहा है या मिलावट हो रही है।अब खाद्य विभाग को कुछ काम करना चाहिए।आम इंसान के खाने की भी जांच होनी चाहिए। तेल में मिलावट है, अनाज में मिलावट है, जिस वजह से लोग आज गंभीर बीमारियों से त्रस्त हैं।
डिंपल यादव ने कहा कि इस घटना से देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा है कि जिस मंदिर में वे दर्शन करने गए, उन्हें प्रसाद में गाय की चर्बी, मछली का तेल मिला लड्डू खाया। इस बीच खाद्य विभाग हरकत में आया है और खाद्य विभाग ने बताया कि अभी तक 27 सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच 15 दिन में आएगी। हैरान करने वाली बात ये हैं कि जब टीम ने छापेमारी की तो जांच की डर से कई दुकानें बंद मिलीं।