रेलवे टिकट दलालों में मचा हडकंप स्टेशन इलाके से 48 दलाल गिरफ्तार
- दलालों में मचा हड़कंप लगभग रूपए 01.52 लाख का टिकट जब्त
केटी न्यूज/पीडीडीयू नगर।
यात्रियों को यात्रा टिकट आसानी से प्राप्त हो सके इसके लिए रेलवे द्वारा आधुनिकतम तकनीक के साथ उन्हें टिकट सेवा मुहैया करायी जा रही है । साथ ही इसमें अवरोध उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ भी पैनी नजर रखी जाती है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो । टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं । फिर भी समय-समय पर टिकट दलाली के कुछ मामले सामने आते रहते हैं । इसी को देखते हुए टिकट दलाली पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए टिकट दलालों के धर-पकड़ में और तेजी लायी गयी है। इसी कड़ी में आगामी त्योहारों के मौसम में पूर्व मध्य रेल द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर को अवैध रूप से रेल टिकट की खरीद/बिक्री करने वाले टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत् टिकट दलाली के कुल 45 मामले पकड़ में आए। इन मामलों में अवैध रूप से रेल टिकटों की खरीद/बिक्री में लिप्त कुल 48 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया । हिरासत में लिए गए टिकट दलालों से आगे की तिथि के लिए बुक किए गए 01.52 लाख रूपए का 77 यात्रा टिकट बरामद किया गया । इसी तरह उपयोग कर लिए गए 10.43 लाख के 650 यात्रा टिकट भी बरामद किए गए। पकड़े गए सभी टिकट दलालों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत् कार्रवाई की जा रही है। इस विशेष अभियान में दानापुर मंडल में नौ मामलों में नौ टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया जिनसे आगे की तिथि की लगभग 49 हजार रूपये के 19 टिकट तथा उपयोग किए गए 01.60 लाख के 86 टिकट बरामद किए गए। इसी तरह पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 08 मामलों में 10 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया जिनसे आगे की तिथि की रुपये 22 हजार से ज्यादा के 12 टिकट तथा उपयोग किए गए 01.81 लाख के 140 टिकट बरामद किए गए जबकि धनबाद मंडल में नौ मामलों में 10 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया जिनसे आगे की तिथि की 47 हजार रुपये के 25 टिकट तथा उपयोग किए गए लगभग 04 लाख के 207 टिकट बरामद किए गए। इसी तरह सोनपुर मंडल में 11 मामलों में 11 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया जिनसे आगे की तिथि की 18 हजार रूपये के 09 टिकट तथा उपयोग किए गए 20 लाख के 138 टिकट बरामद किए गए जबकि समस्तीपुर मंडल में 08 मामलों में 08 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया जिनसे आगे की तिथि की 15 हजार रूपये के 12 टिकट तथा उपयोग किए गए 01 लाख के 79 टिकट बरामद किए गए ।
रेलवे द्वारा यात्रियों में जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से टिकट दलालों से बचने तथा रेलवे काउंटर/प्राधिकृत एजेंटों से ही टिकट प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जाता है । टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए कई स्टेशनों के आरक्षण कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं ताकि टिकट दलालों पर सीधी निगरानी रखी जा सके । टिकट दलालों के खिलाफ यह अभियान निरंतर आगे भी जारी रहेगा ।