रघुनाथपुर व डुमरांव रेल हादसें की हो रही है जांच - डीआरएम

रघुनाथपुर व डुमरांव रेल हादसें की हो रही है जांच - डीआरएम

- डीआरएम जयंत चौधरी ने रघुनाथपुर व डुमरांव स्टेशनों का किया निरीक्षण

केटी न्यूज/डुमरांव

शनिवार को दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी ने रघुनाथपुर व डुमरांव रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस तथा डुमरांव में पिछले दिनों बेपटरी हुई पार्सल वैगन के बाद किया गया है। इस दौरान रेल हादसों को रोकने के साथ ही डीआरएम का फोकस डुमरांव में बन रहे फ्रेट टर्मिनल तथा अमृत भारत योजना के तहत होने वाला निर्माण पर रहा। अपने स्पेशल सैलून से डुमरांव पहुंचते ही वे सीधे पश्चिमी रेलवे गुमटी गए। उन्होंने बताया कि डाउन लाइन पर मेन से लूप ट्रैक के लिए निकल रहे पॉइंट को और आगे की ओर बढ़ाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक पांच मीटर पर लेंथ की मापी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चेक रेल से ट्रैक सेंटर तक यह जांच जरूरी है। उन्होंने अपने मातहतों को फ्रेड टर्मिनल के चलते होने वाली परेशानी की भी जांच कर उसका समाधान करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास बनाए गए पावर हाउस को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। ताकि डाउन लूप लाइन को पर्याप्त जगह मिल सके। उन्होंने भविष्य की कार्य योजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले कार्य पर पूरा फोकस किया। पूर्वी रेल गुमटी का निरीक्षण किया तथा लाइट आरोबी का प्लानिंग करने का निर्देश दिया।

इसके लिए उन्होंने पूर्वी गुमटी के सड़क यातायात तथा भारी वाहनों का परिचालन की जानकारी ली। भले ही इसे डीआरएम ने मीडिया को रुटीन चेकअप बताया लेकिन उनका पूरा फोकस पिछले दिनों डिरेल हुई लगेज ट्रेन के कारणों की पड़ताल पर था। इसके पहले वे रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किए तथा कहा कि रघुनाथपुर तथा डुमरांव में टेªन हादसें की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर में डिरेल हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की घटना की जांच पूर्वी जोन के सीआरएस द्वारा की जा रही है। जबकि डुमरांव में बेपटरी हुई लगेज ट्रेन घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस माह के अंत तक जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगा। जो लोग भी घटना में दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीआरएम के निरीक्षण के दौरान रेल कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। मौके पर स्टेशन प्रबंधक सचिन्द्र कुमार समेत कई अन्य रेलव कर्मी तथा दानापुर मंडल के अधिकारी मौजूद थे।