एसपी फायर... ठंड में छूटे थानेदारों के पसीने

एसपी फायर... ठंड में छूटे थानेदारों के पसीने
बैठक में शामिल थानाध्यक्ष

- क्राइम मीटिंग में थानेदारों पर जमकर बिफरे एसपी, कहा- लापरवराही बर्दाश्त नहीं

- ठंड में रात्री गश्त बढ़ाने का दिया निर्देश, क्राइम कंट्रोल करने पर फोकस

केटी न्यूज/डुमरांव

अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों से गत दिनों पुलिसिया अनुसंधान के क्रम कार्रवाई में पक्षपात करने की शिकायतों को जिले के पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लिया है। जिसका नराजा सोमवार को डुमरांव थाना में आयोजित अनुमंडल स्तरीय क्राइम मीटिंग में देखने को मिला। जिसमें एसपी नीरज कुमार सिंह ने सख्ती दिखाते हुए थानेदारों को चेतावनी भी दी है। मीटिंग में एसपी नीरज कुमार सिंह पुलिस की उपलब्धि का ग्राफ नीचे खिसकने पर पहले से नाराज थे। सूत्रों की मानें तो समीक्षा के दौरान कई थानाध्यक्षों की जमकर क्लास लगाई गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिसिया कार्रवाई में जातीय रंग नहीं होना चाहिए। कानून के तहत ही पुलिस को कोई भी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, जानकारों का कहना है कि डुमरांव थाना इस आरोप से अछूता नहीं है। थाना में केस दर्ज नहीं किया जाना तथा जमीन विवाद मामलों में मोटी कमाई का चस्का के साथ स्वजातीय दलाल का थाना पर मजबूत पकड़ की चर्चा आम है। सिमरी, ब्रह्मपुर, कृष्णाब्रह्म तथा मुरार थानाध्यक्षों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए उनकी भी क्लास लगाई गई।

बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश 

कोरानसराय मादक पदार्थों की तस्करी तो नवानगर थाना में स्प्रिट की बिक्री भी पुलिस की साख को प्रभावित कर रहा है। अमसारी की घटना में नाराजगी जताते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने मीटिंग में स्पष्ट कर दिया कि पुलिस की इस प्रकार की कार्यशैली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी के कड़े तेवर देख ठंड के मौसम में कई थानाध्यक्षों के पसीने छूटने लगे। एसपी ने सभी को सख्त निर्देश दिया कि सर्दियों की रात में पुलिस गश्त लगातार जारी रहेगी। बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया गया। क्योंकि अनुमंडल क्षेत्र में 15 दिनों के अंतराल में 20 से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं ने एसपी के पारे को बढ़ा दिया है। उन्होंने अपराधियों की धरपकड़ तथा हर हाल में क्राइम कंट्रोल का निर्देश दिया है। एसपी ने सिमरी तथा मुरार थानाधक्ष को इस सख्त चेतावनी देते हुए विभिन्न बिंदुओं पर कड़ा होमवर्क दिया है। दौरान एसपी ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को जमकर फटकार लगाई।

चौकीदार की निगरानी में रहेंगे हाजत में बंद अभियुक्त 

एसपी ने कहा कि सभी थाना के हाजत में बंद रहने वाले अभियुक्तों पर चौकीदार की निगरानी होगी। पिछले दिनों कोरान सराय थाना में थाना में बंद कैदी द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में हुई पुलिस की फजीहत से बचने के लिए एसपी ने यह निर्देश दिया है। पुलिस महकमे के मजबूत सूत्र का कहना है कि 3 दिन पूर्व अनुमंडल क्षेत्र के एक थाना की हाजत में बंद कैदी द्वारा कोरानसराय के तर्ज पर आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी मिल गई और दुर्घटना होते होते रह गई। ऐसी घटना की भविष्य में पुनरावृति रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण है।

एससी/एसटी एक्ट के मामलों की गहनता से होगी जांच 

क्राइम मीटिंग के बाद एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कोरानसराय थाना कांड के बाद अनुमंडल के अंतर्गत सभी थानों में एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराए गए मामलों की समीक्षा की गई है। इन मामलों की गहनता से जांच की जाएगी। ताकि, किसी बेकसुर को सजा न हो सके। उन्होंने बताया कि रेप, हत्या, लूट, चोरी सहित सभी आपरीाधिक मामलों में तुरंत गिरफ्तारी की गई है। वहीं, बाइक चोरी की एक घटना का डिडेक्शन, फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी, जेल से छूटे शराब तस्करों और अपराधियों की पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, थानाध्यक्षों को चेतावनी दी गई है कि यदि उनके खिलाफ लापरवाही की शिकायतें आती रहीं, तो संबंधित थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।