नावानगर में बिजली बिल जमा नहीं करने पर कंपनी ने तीन गांवों की बिजली काटी

नावानगर में बिजली बिल जमा नहीं करने पर कंपनी ने तीन गांवों की बिजली काटी

- सात ट्रांसफार्मरों से आपूर्ति ठप, पसरा अंधेरा

केटी न्यूज/नावानगर 

बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करना तीन गांवों के उपभोक्ताओं को महंगा पड़ गया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए तीनों गांवों की बिजली आपूर्ति रोक दी है। मंगलवार को तीन गांव में लगे सात ट्रांसफार्मर से बिजली सेवा कंपनी के अधिकारियों ने बंद कर दिया है। इसके लिए कंपनी के अधिकारी ने बिजली मिस्त्री से हाई टेंशन जंफर से ट्रांसफार्मर तक पहुंचने वाली विद्युत तार को अलग करवा दिया। ऐसे में इन सातों ट्रांसफार्मरों से जुड़े तीनों गांव में अंधेरा पसर गया है। जेई विपिन किशोर ने बताया कि उसरा गांव एवं डेरा तथा घुंसारी डेरा के हर उपभोक्ता के पास लंबे समय से बिजली बिल बकाया है। बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए सभी उपभोक्ताओं के पास कई बार नोटिस भेजा गया था। बावजूद किसी भी उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं किया। जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने सभी का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया। जेई ने बताया कि निर्देश मिलने के बाद इन गांव के लिए लगाए गए सात ट्रांसफार्मर को विद्युत आपूर्ति देना बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जब तक बकाया बिजली बिल भुगतान नहीं होगा तबतक तीनों गांव में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इधर बिजली आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई है।