सूर्य की किरणों ने किया रामलला का तिलक

सूर्य तिलक के परीक्षण में सूर्य की सीधी किरणें रामलला के ललाट पर पड़ रही हैं।

सूर्य की किरणों ने किया रामलला का तिलक
Ram Mandir

केटी न्यूज़/अयोध्या

22 जनवरी 2024 को राम लला के मंदिर का उद्घाटन हुआ था।रामलला के मंदिर का भव्य उद्घाटन होने के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई थी।अब रामनवमी के  पर्व को लेकर भी अयोध्या में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। 

इन्ही तैयारियों के बीच रामलला के माथे पर सूर्य तिलक की भी तैयारियां की जा रही थीं। इसके लिए वैज्ञानिकों की कई टीमें इस परीक्षण में जुटी हुई थीं कि किस तरह से रामलला के ललाट पर रामनवमी के दिन सूर्य तिलक किया जाये।

इसी का आज सफल परीक्षण कर लिया गया है।सूर्य तिलक के परीक्षण में  सूर्य की सीधी किरणें रामलला के ललाट पर पड़ रही हैं। सूर्य की ये किरणें इस तरह से चमक रही हैं, जैसे खुद सूर्यदेव भगवान रामलला का तिलक कर रहे हैं। सूर्य तिलक का बहुत अद्भुत दिख रहा है।राम मंदिर का गर्भगृह ऐसे बनाया गया है कि रामनवमी के दिन रामलला के मस्तिष्क पर सूर्य की किरणें पड़े। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कहना है कि जब मंदिर पूरा हो जाएगा, शिखर बन जाएगा, तब शिखर पर एक डिवाइस लगाकर हर रामनवमी पर भगवान राम का सूर्य तिलक होगा, लेकिन इसके लिए भक्तों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।