कलयुगी मां ने ममता को किया कलंकित: ठंड़ में खुले आसमान के नीचे नवजात को खेल मैदान में फेंका

भोजपुर के करनामेपुर बाजार स्थित खेल मैदान से एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है। ठिठुरन भरी ठंड में खुले आसमान के नीचे पड़े रहने से बच्ची की हालत काफी नाजुक हो गई थी। रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

कलयुगी मां ने ममता को किया कलंकित: ठंड़ में खुले आसमान के नीचे नवजात को खेल मैदान में फेंका

केटी न्यूज/आरा

एक कलयुगी मां ने ममता को कलंकित कर दिया। नवजात बच्ची को ठंड़ में खुले आासमान के बीच खेल में छोड़ गयी है। सुबह ग्रामीणों जब टहलने निकले तो बच्ची को रोने की अवाज सुनी जिसके बाद पहुंचे और पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल आरा ले गयी। जहां उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया। क्योंकि ठंड़ लगने के कारण बच्ची की हालत बिगड़ गयी थी।

बच्ची करनामेपुर थाना क्षेत्र के  करनामेपुर बाजार स्थित खेल मैदान  में मिली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उन लोगों से पूछताछ कर रही है। जो सुबह के समय फील्ड के आसपास मौजूद थे। बच्ची को किसने और क्यों छोड़ाए इसका पता लगाने के लिए कई पहलुओं पर जांच जारी है।