लोन पास कराने के लिए लिया था पैसा जब नही करा पाया तो आवेदकों को मार दी चाकू

लोन पास कराने के लिए लिया था पैसा जब नही करा पाया तो आवेदकों को मार दी चाकू

- घायलों में एक का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज,जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/आरा

जिला मुख्यालय स्थित टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां गांव में शनिवार को पैसे के लेनदेन के विवाद में दो दोस्तों को चाकू मार दिया गया।उससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में एक का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। दूसरे किशोर का शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला निवासी रिंकू प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार और सिरकी चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार शामिल है। 

घायलों के दोस्त आदित्य कुमार के अनुसार पता चला कि मझौवां गांव का शुभम सिंह लोन पास करवाता है और क्यूआर कोड बनाता है। उसके बाद शुभम उनलोगों के पास भी आया और क्यूआर कोड बनाने के नाम पर दोनों लड़कों से साढ़े चार हजार रुपए लिया। एक लाख रुपये का लोन पास कराने के लिए 12500 रुपये भी ले लिया। उसके बाद करीब 10 दिनों से  तो वह उन लोगों की कॉल भी रिसीव नहीं कर रहा था। उसे लेकर शनिवार की दोपहर वे लोग पैसे मांगने शुभम के घर मझौवां गए। वहां उसी बात को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई। उसके बाद उस युवक द्वारा दोनों को चाकू घोंप दिया। उससे दोनों जख्मी हो गए। उसके बाद सुनील कुमार को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जबकि कृष्णा कुमार को निजी अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।