इंटर रिजल्ट में सेकेण्ड आयी छात्रा तो दुपट्टे को फंदा बना झूल गयी

मंगलवार को इंटर का रिजल्ट प्रकाशित हुआ जिसमें भोजपुर के एक युवती ने सेकेण्ड आने दुपट्टे को फंदा बना कर झूल गयी। हलांकि परिजनों ने उसे समय रहते देख लिया। जिसके बाद उसे आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।

इंटर रिजल्ट में सेकेण्ड आयी छात्रा तो दुपट्टे को फंदा बना झूल गयी

केटी न्यूज/आरा

मंगलवार को इंटर का रिजल्ट प्रकाशित हुआ जिसमें भोजपुर के एक युवती ने सेकेण्ड आने दुपट्टे को फंदा बना कर झूल गयी। हलांकि परिजनों ने उसे समय रहते देख लिया। जिसके बाद उसे आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। वहीं डाक्टरों का कहना है कि फांसी लगने से छात्रा की गले की हालत काफी ख़राब हो गयी है। जिससे उसे सांस लेने में काफी दिक्कत थी।

इसी वजह से पटना रेफर किया जा रहा है। छात्रा की हालत नाजुक है। वहीं मां ने बताया कि मां ने कहा कि मंगलवार दोपहर 12वीं का रिजल्ट आने के बाद सेकंड आने पर उनकी बेटी काफी दुखी थी और घर आने के बाद से ही वो बहुत रो रही थी। हमलोगों ने उसे काफी समझाया और कहा कि अगली बार अच्छे से तैयारी करके परीक्षा देना। उसके बाद हम सभी जैसे ही हटे तो उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जिससे देख परिजन अस्पताल पहुंचे। छात्रा की पहचान पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी दिनेश पाल की पुत्री सुमन कुमारी के रूप में हुई है।