डायल 112 गाड़ी के चालक सैप को अपराधियों ने मारी गोली

डायल 112 गाड़ी के चालक सैप को अपराधियों ने मारी गोली

केटी न्यूज/आरा

टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज पहाड़ी डिपो के समीप मंगलवार की दोपहर झगड़ा सुलझाने गये डायल 112 गाड़ी के चालक को गोली मार दी गयी। गोली चालक के दाहिने जांघ में लगी है। उनका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी राम दर्शन प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र संजय प्रकाश हैं। वह रिटायर आर्मी मैन हैं और फिलहाल डायल 112 नंबर वाहन के चालक पद पर बहाल हैं। गोली मारे जाने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में पैसे के लेनदेन के विवाद आपस झगड़ा कर रहे लोगों द्वारा गोली चलाने की बात सामने आ रही है। इधर,सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चालक अपने कुछ दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान दोस्तों में से किसी एक दोस्त द्वारा फायरिंग कर दी गयी। उसमें चाल को गोली लग गयी। पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। घटनास्थल से पुलिस को शराब की कुछ बोतल मिली है। एक-दो लोग शराब के नशे में भी पकड़े गये हैं। 

दो लोगों के विवाद में समझाने गए थे तभी मार दी गोली: एसपी

 एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि सैप के ड्राइवर संजय प्रकाश के मकान के बगल में एक और व्यक्ति मकान बन रहा है। उनका कांट्रैक्टर और दो-तीन और परिचित खा -पी रहे थे। उसी में कुछ पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में कहासुनी हो गयी। उसे लेकर ड्राइवर संजय प्रकाश उनलोगों को समझाने लगे। तभी उनमें एक किसी ने ड्राइवर के पैर में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि जख्मी चालक के फर्दबयान के आधार पर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शराब के नशे में पकड़े गए लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना में इन लोगों की इनकी संलिप्तता आने पर आपराधिक धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।