जदयू नेता के भतीजे की हत्या के खिलाफ दूसरे दिन भी हंगामा, टाउन थानाध्यक्ष सस्पेंड
- अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आरा में तीन घंटे जाम रहा रोड
- घटना की जांच करने आरा पहुंचे डीआईजी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित
- छह के खिलाफ प्राथमिकी, एएसपी के नेतृत्व में टीम बना की जा रही छापेमारी
केटी न्यूज/आरा
जिले के नगर थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी जेडीयू जिला उपाध्यक्ष के भतीजे आकाश भाई पटेल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की गयी है। इन सब के बीच अपराध रोकने और पुलिसिंग में विफल रहे नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। शनिवार की देर रात घटना की जांच करने आरा पहुंचे शाहाबाद डीआईजी क्षत्रनील सिंह की द्वारा यह कार्रवाई की गयी है। इधर, हत्या के खिलाफ दूसरे दिन भी बवाल जारी रहा। रविवार की सुबह सड़क पर उतर लोगों ने जमकर हंगामा किया। अपराधियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांग को लेकर शिवगंज मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया गया। टायर जला प्रदर्शन भी किया गया। इस कारण सदर अस्पताल और जेल रोड सहित अन्य सड़कों पर करीब तीन घंटों तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। दूसरी ओर, हत्या और गोलीबारी के इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। मृत आकाश भाई पटेल के पिता अमरजीत भाई पटेल के बयान पर केस किया गया है। उसमें छह लोगों को नामजद किया गया है। पांच-छह अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है। उसके बाद टीम गठित कर पुलिस छापेमारी में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार आरा पहुंचे डीआईजी श्रत्रनील सिंह ने अपने स्तर से घटना की जांच की। डीआईजी देर रात ही टाउन थाना पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। सभी अफसरों को आवश्यक निर्देश भी। बता दें कि शनिवार की शाम शीतल टोला में आटा मिल में घुसकर अमरजीत भाई पटेल और उनके पुत्र आकाश भाई पटेल को गोली मार दी गयी थी। उसमें आकाश पटेल की मौत हो गयी थी। जबकि अमरजीत पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उनका इलाज चल रहा है।
टीम गठित कर की जा रही छापेमारी
पूर्व के विवाद में पिता-पुत्र को गोली मारी गयी थी। अपराधियों की धरपकड़ को लेकर टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। अपराध रोकने में विफल नगर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधि-व्यवस्था को किसी भी हाल में बिगड़ने नहीं दिया जायेगा। - क्षत्रनील सिंह, डीआईजी शाहाबाद