मचा कोहराम: नतीनी का शादी के दिन रख वापस आ रहे अधेड़ को बाइक ने मारी टक्कर मौत

शादी का दिन रखने गये अधेड़ की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो गयी। दुघर्टना में मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रही थी।

मचा कोहराम: नतीनी का शादी के दिन रख वापस आ रहे अधेड़ को बाइक ने मारी टक्कर मौत

केटी न्यूज/ भोजपुर

शादी का दिन रखने गये अधेड़ की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो गयी। दुघर्टना में मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से  इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रही थी। उसी दौरान उन्हें रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

दुघर्टना सोमवार की देर शाम भोजपुर जिले के बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती मेल मोड़ के समीप हुई। जहां बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सहार थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी स्व.सिंहासन सिंह के 49 वर्षीय पुत्र हृदयानंद सिंह है। पेशे से वह किसान है।

मृतक का बड़ा बेटा संतोष ने बताया कि रविवार को अपने फुफा के साथ उनकी की नतिनी की शादी का दिन रखने शिवपुर हॉल्ट गए हुए थे। सोमवार की देर शाम वह मोपती मेला मोड़ के समीप ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो पीएससी से आरा सदर अस्पताल लाया गया।

जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में पत्नी आशा देवी व तीन पुत्र संतोष,मंतोष, कारण एवं एक पुत्री दुर्गावती देवी है। घटना मृतका के घर मे कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी दुर्गावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।