टाउन थाना में लगी आग महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख, पहुंचे एसपी
केटी न्यूज/आरा
शुक्रवार की रात नगर थाने के दुसरी मंजली पर भीषण आग लगी की घटना हुई। घटना मालखाने में हुई विजली के शॉट सर्किट की वजह से आग लगी।जिसमें कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची।
वहीं स्थानीय लोग, पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड की मदद से भीषण आग पर काबू पाया गया। वहीं सूचना मिलते ही एसपी प्रमोद कुमार टाउन थाना पहुंचे और मालखाने में जाकर उसकी जांच की। वही इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रात्रि में करीब पौने बारह बजे के आसपास नगर थानाध्यक्ष द्वारा मुझे सूचना मिली के नगर थाना में जो मालखाना है। जिसमें जप्त पुराना सामान रखा हुआ है।
उस मालखाने में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई है। सूचना मिलते ही मैं स्वंय थाना पहुंच गया हूं। एसपी ने कहा कि आग लगी के कारण कुछ विशेष नुकसान नहीं हुआ है,पर मालखाना में रखें कुछ पुराने कबाड़ टाइप के जप्त समान जल गए हैं। अभी नुकसान क्या हुआ है इसको हम बाद में देखेंगे।
प्रथम दृष्टया तो मालखाने में रखें पुराने जप्त समान का जलने का ही प्रतीत हो रहा है। लेकिन ऐसे कोई मेजर डॉक्यूमेंट जो करंट डॉक्यूमेंट है वो डॉक्यूमेंट और कागजात नुकसान नहीं हुये है। थानाध्यक्ष का रूम, िसरस्ता रूम और ऊपर में जो हथियार वगैरा रखा हुआ था वह सब निकाल लिया गया था। उसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।