ननिहाल लौट रहे भाई की सड़क दुघर्टना में मौत, बहन समेत पाच घायल

ननिहाल लौट रहे भाई की सड़क दुघर्टना में मौत, बहन समेत पाच घायल

-घायलों में चार की स्थिति गंभीर, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर

केटी न्यूज/आरा

 गुरुवार की दोपहर दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी। उसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना में पांच लोग जख्मी हो गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादवपुर और पिरौंटा गांव के समीप हुई। दुघर्टना में घायल चार की हालत नाजूक बनी है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है‌। वहीं एक घायल का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। मृत युवक की पहचान रोहतास जिला के नटवार थाना क्षेत्र के खैराही गांव निवासी पंकज कुमार 18 पिता स्व. वीरेंद्र राम के रूप में हुई है। घायलों में मृतक की बहन रीता कुमारी, मौसेरा भाई और दूसरी बाइक पर सवार टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर निवासी ददन यादव का 19 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार, सुनील कुमार का 16 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार और घुटकुन यादव का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार शामिल हैं।

रौजा मोहल्ला निवासी पंकज के मामा गुड्डू कुमार ने बताया कि उनकी भांजी रीता कुमारी उन्हीं के घर रहती है। होली के अवसर पर पंकज भी उनके घर आया था। गुरुवार की सुबह पंकज अपनी बहन रीता के साथ मौसी के घर जगतपुर पकड़ी गांव घूमने गया था।

गुरुवार की दोपहर वह अपनी बहन रीता कुमारी और मौसेरे भाई के साथ उनके घर लौट रहा था। उसी दौरान यादवपुर व पिरौटा गांव के बीच सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी। उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। परिवारिक सूत्रों के अनुसार पंकज कुमार युवक अपने तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में मां रिंकी देवी, भाई शिवम कुमार, दीपू कुमार और बहन रीता कुमारी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।