आरा जाने के लिए घर से निकले युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत

आरा जाने के लिए घर से निकले युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत

परिजनों ने खाली पेट अत्यधिक शराब पीने से मौत होने की जताई आशंका

शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही मौत के कारणों का होगा खुलासा

केटी न्यूज/आरा

जिले बड़़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव की महादलित टोली के पास गुरुवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। मृतक सिन्हा ओपी  क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी द्वारिका चौरसिया का 32 वर्षीय पुत्र प्रवीण चौरसिया था। वह सुबह करीब छह बजे से आरा जाने की बात कह घर से निकला था। हालांकि, अब तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं, परिजन खाली पेट

अत्यधिक शराब पीने से मौत होने की आशंका जता रहे हैं। घटनास्थल से शराब का खाली पाउच और पानी का बोतल मिलने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मौत के कारणों की छानबीन में जुट गयी है। 

मृतक के चचेरे भाई कमलेश चौरसिया ने बताया कि प्रवीण गुरुवार की सुबह करीब छह बजे घर से निकले थे। कुछ देर बाद आम बेचने वाले एक युवक के जरिए पता चला कि वह नथमलपुर गांव स्थित डोम टोली में मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने पर वह परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद थाने को सूचना को दी गयी।

वहीं, कमलेश चौरसिया ने नथमलपुर डोम टोली में शराब की बिक्री होने की शिकायत की है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कुछ लोगों का आरोप है कि युवक ड्रिंक करता था।पूछताछ में पता चला है कि युवक अधिकतर पटना ही रहता था। उसकी मेडिकल हिस्ट्री है। इलाज भी चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकल हिस्ट्री की जांच के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।