जोकही में नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, पति सहित तीन पर हत्या का आरोप

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोकही गांव में घरेलू हिंसा ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। महज 22 वर्ष की नवविवाहिता कबूतरी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। आरोप है कि पति ने गुस्से और विवाद के बाद पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना ने दो माह के मासूम बच्चे को मां की ममता से वंचित कर दिया है, जबकि ससुराल का घर घटना के बाद से सूना पड़ा है।

जोकही में नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, पति सहित तीन पर हत्या का आरोप

-- दो माह के मासूम को अनाथ कर गई घरेलू हिंसा की दरिंदगी

-- गला दबाकर हत्या की आशंका, घर से फरार हुए आरोपी,  एफएसएल जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया

केटी न्यूज/चौसा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोकही गांव में घरेलू हिंसा ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। महज 22 वर्ष की नवविवाहिता कबूतरी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। आरोप है कि पति ने गुस्से और विवाद के बाद पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना ने दो माह के मासूम बच्चे को मां की ममता से वंचित कर दिया है, जबकि ससुराल का घर घटना के बाद से सूना पड़ा है।

-- विवाह के डेढ़ साल बाद उजड़ा संसार

कबूतरी देवी की शादी डेढ़ वर्ष पहले पूरे रीति-रिवाज से जोकही गांव निवासी गुप्तेश्वर राजभर के पुत्र उपेंद्र राजभर से हुई थी। कबूतरी उत्तर प्रदेश के गहमर निवासी भीम राजभर की बेटी थी। परिजनों के मुताबिक, शादी के लगभग एक साल बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। परिवार को उम्मीद थी कि नन्हे मेहमान के आने से रिश्तों में मिठास बढ़ेगी, लेकिन हालात इसके उलट हो गए।

-- विवाद से मौत तक की आशंका

परिजनों का कहना है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान उपेंद्र राजभर ने पत्नी का गला दबाकर उसकी जान ले ली। घटना की भनक लगते ही मायके पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घर के सभी सदस्य फरार मिले।

-- फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटनास्थल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया। टीम ने कमरे और आसपास के हिस्सों से साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में शव के गले पर निशान मिलने की बात सामने आई है, जिससे गला दबाकर हत्या की आशंका और मजबूत होती दिख रही है। पुलिस ने जांच के बाद शव को देर दोपहर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

-- तीन नामजद, तलाश तेज

इस मामले में मृतका के पिता भीम राजभर ने थाने में आवेदन देकर पति उपेंद्र राजभर के साथ-साथ देवर और ननद को भी हत्या का आरोपी बताया है। पुलिस के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष का फरार होना भी कई सवाल खड़े करता है।

-- पुलिस का बयान

अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका बनती है। हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

-- समाज के लिए चेतावनी

यह घटना सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि समाज के लिए चेतावनी है कि घरेलू विवाद जब हिंसा का रूप लेते हैं, तो उनके परिणाम कितने भयावह हो सकते हैं। नवविवाहिता की मौत और एक मासूम का अनाथ होना, दोनों ही इस बात की गवाही देते हैं कि रिश्तों में संवाद और संयम की कितनी जरूरत है।

-- आगे की कार्रवाई

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। गांव में तनाव का माहौल है, वहीं मृतका के मायके पक्ष में मातम पसरा हुआ है। सभी की निगाहें अब पुलिस की जांच और न्यायिक प्रक्रिया पर टिकी हैं, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और दोषियों को सख्त सजा।