नया भोजपुर में चोरी का आरोप लगा नया भोजपुर के युवक की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नया भोजपुर के एक युवक की पीट-पिटकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई है। शुक्रवार की दोपहर नया भोजपुर गांव से दक्षिण तथा हथेलीपुर मठिया गांव से पूरब पसिया बाग नामक एक सुनसान जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपित उसे घंटो बंधक बना मारपीट किए है।

- घर से बुला गांव से दूर सुनसान जगह पर ले दिया गया है घटना को अंजाम, अपने पुत्र को छोड़ने के लिए आरोपितों की आरजू-मिन्नत करती रही विधवा मां, नहीं आई दया
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर के एक युवक की पीट-पिटकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई है। शुक्रवार की दोपहर नया भोजपुर गांव से दक्षिण तथा हथेलीपुर मठिया गांव से पूरब पसिया बाग नामक एक सुनसान जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपित उसे घंटो बंधक बना मारपीट किए है। आरोपित उस पर 15 हजार रूपए चोरी का इल्जाम लगा घर से बुला उक्त स्थल पर ले गए थे। इसकी जानकारी होते ही मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। वहीं, स्वजनों के क्रंदन चित्कार से माहौल गमगीन हो गया था।
मृतक की पहचान नया भोजपुर पुरब टोला निवासी स्व. मौला खां के 27 वर्षीय पुत्र बिल्डर खां के रूप में हुई है। वह सात भाईयों में सबसे छोटा था तथा ट्रक पर खलासी का काम करता था। इसकी जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी तथा नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एफएसएल टीम का सहारा भी लिया है।
मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य के तौर पर खून के नमूने सहित कई अन्य चीजें एकत्र कर अपने साथ ले गई है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया। वहीं, पुलिस आरोपितों के धर-पकड़ में जुट गई है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।