भीषण वारदात, घर में सो रही मां बेटी की धारदार हथियार से हत्या
केटी न्यूज/ बक्सर
शनिवार की अल सुबह औद्योगिक थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में एक लोमहर्षक घटना सामने आई है। घर में सो रही मां बेटी को किसी ने धारदार हथियार से काट हत्या कर दी है। ताज्जुब की उसके बगल के कमरों में सो रहे उसके ससुर और देवरों को इसकी भनक तक नहीं लगी। घरवालों को सुबह में इसकी जानकारी हुई। जबकि उसका पति डेयरी की गाड़ी चलाता है और रात में ही दूध वाहन लेकर आरा चला गया था। मृतक मां बेटी बालापुर गांव के लाला यादव के पुत्र बबलू यादव की 29 वर्षीय पत्नी अनीता देवी व पांच वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी है। घटना स्थल से हत्यारों की एक जोड़ी चप्पल मिली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वही चप्पल को बरामद कर जांच में जुट गई है। एसपी मनीष कुमार ने मामले के उद्भेदन के लिए एसएफएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया है। वैसे मृतका के ससुर ने बताया है कि रात में किसी के घर में आने की आहट मिली थी। तब मेरे छोटे पुत्र ने चारो तरफ देखा लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया। लेकिन वह अपने भाभी के कमरे में नहीं देख पाया था। वही सुबह में मेरी बहु और पोती का खून से लथपथ शव उसके कमरे में पड़ा था। हालाकि परिजनों ने किसी से विवाद नहीं होने की बात कही है। इस मामले में बड़ा सवाल तो यह उठ रहा है कि घर में सो रही मां बेटी की धारदार हथियार से हत्या की जानकारी परिजनों को कैसे नहीं हुई। सूत्रों की माने तो यह हत्याकांड संदेहास्पद बन गया है। एसपी मनीष कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।