जमीयत उलेमा ए हिंद की नई कमेटी का गठन, हिंदू-मुस्लिम एकता पर जोर

जौनपुर । जमीयत उलेमा ए हिंद की बैठक मोहल्ला मंडी नसीब खाँ स्थित आलम मस्जिद में मौलाना वसीम अहमद शेरवानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें शहर की नई कमेटी का गठन हुआ।

जमीयत उलेमा ए हिंद की नई कमेटी का गठन, हिंदू-मुस्लिम एकता पर जोर

केटी न्यूज़/ जौनपुर 

जौनपुर । जमीयत उलेमा ए हिंद की बैठक मोहल्ला मंडी नसीब खाँ स्थित आलम मस्जिद में मौलाना वसीम अहमद शेरवानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें शहर की नई कमेटी का गठन हुआ। सबसे पहले, मौलाना वसीम अहमद ने जमीयत के उद्देश्य और खिदमत ए खल्क पर जोर देते हुए हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया।

कमेटी के गठन में मोहम्मद जमीरद्दीन जम्मू को सरपरस्त, मौलाना अब्दुल हन्नान को अध्यक्ष, मुफ़्ती सलमान महमूद क़ासमी व हाफिज मोहम्मद आरिफ को उपाध्यक्ष चुना गया। मौलाना मोहम्मद शकील को सेक्रेटरी, मौलाना अब्बास व हाजी मोहम्मद सलीम को नायब सेक्रेटरी, जावेद अहमद को कोषाध्यक्ष और अबुलखैर को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा ग्यारह सदस्यों को भी शामिल किया गया। बैठक का समापन मौलाना वसीम अहमद की दुआ से हुआ। इस मौके पर मोहम्मद यासीन अहमद, इकबाल अहमद अंसारी, डॉक्टर मोहम्मद खालिद, असलम इंजीनियर, और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।