हाथरस में हुआ भयंकर सड़क हादसा,14 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक हादसा हो गया।बरेली मथुरा मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

हाथरस में हुआ भयंकर सड़क हादसा,14 लोग घायल
Accident

केटी न्यूज़/हाथरस

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक हादसा हो गया।बरेली मथुरा मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।यह हादसा आज सुबह 5 बजे के लगभग हुआ है।प्राइवेट बस में सवार सभी श्रद्धालु मथुरा से सोरों जा रहे थे, तभी बस चालक को नींद आने से हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में बस में सवार श्रद्धालुओ में से 14 लोग गंभीर घायल हो गए।बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।बस में सवार सभी श्रद्धालु गंगा नहाने के लिए जा रहे थे।

इस बस दुर्घटना में 38 वर्षीय आशा पत्नी राकेश निवासी दासोनिया, 40 वर्षीय सीताराम निवासी पवैंदा, तमन्ना निवासी पिपलिया मंनसौर, गोविंद सिंह पुत्र सुरेश, देवीसिंह, बलराम पुत्र चंपाराम, रामवती पत्नी जगराम, हनुमान पुत्र सोकिया, संपत पत्नी हनुमान निवासी चकैटी माधोपुर, कंचन पत्री धनपाल निवासी नयागांव माधोपुर, धनपाल निवासी नयागांव माधोपुर सहित 14 लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ घायलों को गंभीर चोट आई है। सभी राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हादसे को देख मौके पर स्थानीय और राहगीरों की भीड़ लग गई।लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बस पलट जाने से सड़क पर जाम लग गया।सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बस को क्रेन की मदद से हटवाया गया।