बढ़ते अपराध पर सख्त दिखे पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मिटिंग के बीच में ही थानेदार को किये बाहर
वाराणसी में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर अधिकारी सख्त है। जिसके तहत रविवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के द्वारा कैंप कार्यालय में काशी में गोमती और वरुणा जोन के पुलिस पदाधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गई। क्राइम मिटिंग में जेसीपी के अलावा तीनों जोन के................
केटी न्यूज/ वाराणसी
वाराणसी में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर अधिकारी सख्त है। जिसके तहत रविवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के द्वारा कैंप कार्यालय में काशी में गोमती और वरुणा जोन के पुलिस पदाधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गई। क्राइम मिटिंग में जेसीपी के अलावा तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी समेत सभी थानेदार, एलआईयू और अन्य टीमों के प्रभारी शामिल हुए। मिटिंग शुरू होते ही पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पूछा कि अपराधी गांव से लेकर शहर तक तांडव मचा रहे है आप लोग क्या कर रहे है! वहीं दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा काशी के हाई सिक्योरिटी जोन में फायरिंग कर रहे है। इसके अलावे शिवपुर में लूट और अपहरण की घटनाओं पर काफी विफरे नजर आए।
सीपी मोहित ने लापरवाहों को चेतावनी देते हुए तैनाती में फेरबदल का आदेश जारी कर दिया। रविवार को मीरघाट पर दिनदहाड़े फायरिंग और तीन लोगों को गोली लगने के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कड़ा एक्शन लिया। सीपी ने दशाश्वमेध इंस्पेक्टर राकेश पाल और चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
साथ उनकी भूमिका पर भी जांच बैठा दी है। वहीं शिवपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी, छिनैती समेत अन्य वारदातों से नाराज सीपी ने शिवपुर थानाध्यक्ष रवि शंकर त्रिपाठी को क्राइम मीटिंग के बीच से भगा दिया। वारदातों में सक्रियता नहीं बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया। अपराधी व आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश न लगा पाने के लिए पुलिस आयुक्त ने सारनाथ थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और रोहनिया थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद को भी फटकार लगाई।
इसके बाद दोनों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ काशी, गोमती और वरुणा जोन के 13 थानेदारों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। वहीं पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एसओ, एसएचओ समेत 22 दरोगाओं के तबादला करने का निर्देश निर्गत किया।