सनसनी: बुजुर्ग दंपति की अपराधियों ने गला रेत कर दी हत्या

एक बुजुर्ग दंपति की विभत्स तरीके से अपराधियों के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना बिहार के भोजपुर जिले के भोजपुर के आरा में पीरो अनुमंडल क्षेत्र के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव में हुई है।

सनसनी: बुजुर्ग दंपति की अपराधियों ने गला रेत कर दी हत्या

केटी न्यूज/आरा

एक बुजुर्ग दंपति की विभत्स तरीके से अपराधियों के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना बिहार के भोजपुर जिले के भोजपुर के आरा में पीरो अनुमंडल क्षेत्र के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गयी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों के देर रात घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। डबल मर्डर की हत्या की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पीरो अनुमंडल एसडीपीओ सैफी मुर्तजा ने वारदात स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है। 

भोजपुर एसपी श्री राज ने बताया कि घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम को भेज दिया गया है।  एसपी राज ने बताया कि मृतक बुजुर्ग दंपति गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हत्या की घटना के बारे में कोई  भी अभी स्पष्ट रूप से परिजन बोल नही रहे है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।