काजीपुर हत्याकांड में मृतका के भाई ने दर्ज कराया एफआईआर, तीन नामजद

काजीपुर हत्याकांड में मृतका के भाई ने दर्ज कराया एफआईआर, तीन नामजद

- इलाज के बाद आरोपी के हालत में हुआ सुधार

केटी न्यूज/सिमरी

सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में घरेलु विवाद में एक युवक ने गड़ांसी से अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी थी और खुद भी जहर खां आत्महत्या का प्रयास किया था। इस मामले में मृतका ममता देवी के भाई भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दांवा गांव निवासी मिलन यादव ने पति छठू यादव, ससुर कली यादव व देवर विकास यादव को पर दहेज हत्या का आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2019 में छठू यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज में एक बाइक तथा सोने की चेन के लिए दबाव बना रहे थे। कई बार इसके लिए पंचायती हुई तथा हमलोगों ने माली हालत का हवाला दे बाइक व चेन देने में असमर्थता जताई। इस बात को ले अक्सर उसे मारा पीटा जा रहा था। मिलन ने बताया है कि इसी बात से नाराज हो ससुराल वालों ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी है। इधर पत्नी के हत्या के बाद जहर खा जान देने की कोशिश करने वाले छठू का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल बक्सर में चल रहा है। उसकी हालत में तेजी से सुधार हुआ है।