जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए नगर परिषद ने आयोजित की विचार गोष्ठी

जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए नगर परिषद ने आयोजित की विचार गोष्ठी

- परिचर्चा में लोगों ने दिए अपने अपने सुझाव

केटी न्यूज/बक्सर 

मंगलवार को बक्सर नगर परिषद ने जल जीवन हरियाली दिवस पर शहरी क्षेत्र में जल जीवन हरियाली योजना के सफल क्रियान्वन विषय पर गोष्ठी, परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। कार्यक्रम में शामिल प्रबुद्धजनों तथा पर्यावरण के प्रति सक्रिय लोगों ने पर्यावरण के बचाव को लेकर अपने-अपने विचार दिए। जिससे पर्यावरण को लेकर उत्पन्न ग्लोबल समस्या का समाधान किया जा सकें। इस दौरान जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण पानी पर काफी गंभीरता से सभी शामिल लोगों ने अपने विचार रखे इसके साथ ही इसके समाधान पर भी लोगों ने अपनी राय दी।

जिससे पानी को अपने आगे की पीढीयों के लिए सुरक्षित कर सके। इसको लेकर रेन हार्वेस्टिंग को लेकर भी चर्चा की गई। सभी लोगों ने पानी के बचाव पर जोर देते हुए पानी को बर्बाद होने से बचाने की बात कही। रेन हार्वेस्टिंग पर जोर दिया गया। वहीं लोगों ने बताया कि पर्यावरणीय बदलाव के कारण ही वर्षा समय से नहीं हो रहा है। सिंगल युज पॉलिथिन न उपयोग करने पर भी चर्चा की गई। वहीं लोगों ने जागरूकता स्वरूप कहा कि लोग पूर्व में कपडे का थैला लेकर बाजार जाते थे। आज खाली हाथ जा रहे है। सिंगल युज पॉलिथीन का उपयोग कर रहे है। जो पर्यावरण को दूषित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ सभापति कमरून निशा, उपसभापति इशरत बानो, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम एवं सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन नप कर्मी नवीन पांडेय ने किया। अपने संबोधन में कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने जल जीवन हरियाली द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि कराया और बताया कि मानव जीवन को स्वस्थ्य व खुशहाल रखने के लिए

हमें पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाना चाहिए तथा जल को संरक्षित करने की कवायद भी करना होगा। उन्होंने कहा कि यही धरोहर है जो हम आने वाली पीढ़ियों के भविष्य व जीवन को सुरक्षित रखने के लिए बचा सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा भी उक्त विषय पर परिचर्चा किया गया और पर्यावरण को स्वच्छ, शुद्ध और सुरक्षित रखने हेतु हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया। लोगों ने अपना बहुमुल्य सुझाव भी दिया। कार्यक्रम के अंत में कार्यपालक पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद तथा प्रबुद्ध जनों को पौधा भेंट किया। मौके पर नगर परिषद के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर विपिन कुमार, इंद्र प्रताप सिंह, राजू राय, अंजू सिंह, चक्रवर्ती चौधरी, रमेश गुप्ता, दीपक सिंह, राहुल सिंह, हीटलर, दिलिप सिंह समेत नगर परिषद कर्मी शामिल रहे।