लगातार तीसरी बार जदयू के प्रदेश महासचिव बने तिलकधारी पांडेय, लगा बधाईयों का तांता

अनुमंडल के सिमरी निवासी व शिक्षाविद् तिलकधारी पांडेय को जदयू का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। वे लगातार तीसरी बार जदयू के प्रदेश महासचिव बने है। उनके प्रदेश महासचिव बनने पर बधाईयों का तांता लग गया है।

लगातार तीसरी बार जदयू के प्रदेश महासचिव बने तिलकधारी पांडेय, लगा बधाईयों का तांता

केटी न्यूज/डुमरांव

अनुमंडल के सिमरी निवासी व शिक्षाविद् तिलकधारी पांडेय को जदयू का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। वे लगातार तीसरी बार जदयू के प्रदेश महासचिव बने है। उनके प्रदेश महासचिव बनने पर बधाईयों का तांता लग गया है। 

बधाई देने वालों ने कहा कि तिलकधारी पांडेय के प्रदेश महासचिव बनाए जाने से पार्टी को बक्सर जिले के साथ ही पूरे शाहाबाद में मजबूती मिलेगी। उनका कुशल व्यवहार व अथाह अनुभव पार्टी के काम आएगा। वही प्रदेश महासचिव बनने पर तिलकधारी पांडेय ने कहा कि उनका लक्ष्य 2025 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनवाने की है।

इसके लिए वे सघन जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के साथ ही सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

वही, उन्हें जदयू का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर डॉ. हिमांशु पांडेय, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ. आलोक पांडेय, डॉ. अरविंद पांडेय समेत कई अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।