कम्हरिया गांव के पास खेत में बेहोशी की हालत में मिला ई-रिक्शा चालक, हाथ-पैर थे बंधे

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव के समीप खेत से एक बेहोशी की हालत में एक युवक मिला है। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी तथा उसका जबड़ा भी टूट गया था। हमलावरों ने उसका हाथ पैर बांध उसे खेत फेक दिया था। सुबह में जब ग्रामीण खेत की तरफ निकले तो तो युवक को खेत में अचेत पड़ा देख पुलिस को सूचना दिए।

कम्हरिया गांव के पास खेत में बेहोशी की हालत में मिला ई-रिक्शा चालक, हाथ-पैर थे बंधे

-- जानकारी मिलते ही पुलिस ने उठा पहुंचाया सदर अस्पताल, रेफर

-- यूपी का रहने वाला है पीड़ित, ई-रिक्शा चला करता था जीविकोपार्जन

केटी न्यूज/चौसा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव के समीप खेत से एक बेहोशी की हालत में एक युवक मिला है। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी तथा उसका जबड़ा भी टूट गया था। हमलावरों ने उसका हाथ पैर बांध उसे खेत फेक दिया था। सुबह में जब ग्रामीण खेत की तरफ निकले तो तो युवक को खेत में अचेत पड़ा देख पुलिस को सूचना दिए।

ग्रामीणों की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत खुद सदल बल मौके पर पहुंचे तथा उसे उठवा इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जख्मी की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का खेत गांव निवासी संतोष यादव उर्फ गुड्डु यादव के रूप में हुई है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित के चाचा रंगनाथ यादव ने अज्ञात लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि गुड्डू रोज की तरह सोमवार को बक्सर में ई-रिक्शा चलाने आया था।

रात आठ बजे उसने घर पर अंतिम बार फोन किया, इसके बाद संपर्क टूट गया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने उसे खेत में बेहोश पाया। उसका मोबाइल, पैसा और ई-रिक्शा मौके से गायब थे। डॉक्टरों के अनुसार, गुड्डू को बुरी तरह पीटा गया है, जिससे उसका जबड़ा टूट गया है और वह बोलने में असमर्थ है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि ई-रिक्शा लूटने के दौरान विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई होगी तथा हाथ पैर बांध लूट की घटना को अंजाम दिया गया होगा।

हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। पुलिस का कहना है कि जख्मी जब बोलने की स्थिति में होगा, तभी इस बात की जानकारी मिल सकेगी कि उसके साथ क्या हुआ था। मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभु भगत ने बताया कि पीड़ित के होश में आने पर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मामला लूट का है या किसी पुरानी रंजिश का परिणाम। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।