बक्सर एसपी ने बेहतर क्राइम कंट्रोल के लिए चलाया तबादला एक्सप्रेस की बड़ी फेरबदल

बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जिले में और बेहतर क्राइम कंट्रोल के लिए मंगलवार की रात तबादला एक्सप्रेस चलाया है। जिसमें डीआईयू टीम में बड़ी फेर-बदल की है। जिसमें वर्तमान समय में बक्सर डीआईयू सिपाही में तैनात विकास कुमार सिंह को कोरानसराय थाना रिजर्व गार्ड भेजा गया है।

बक्सर एसपी ने बेहतर क्राइम कंट्रोल के लिए चलाया तबादला एक्सप्रेस की बड़ी फेरबदल

केटी न्यूज/ बक्सर

बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जिले में और बेहतर क्राइम कंट्रोल के लिए मंगलवार की रात तबादला एक्सप्रेस चलाया है। जिसमें डीआईयू टीम में बड़ी फेर-बदल की है। जिसमें वर्तमान समय में बक्सर डीआईयू सिपाही में तैनात विकास कुमार सिंह को कोरानसराय थाना रिजर्व गार्ड भेजा गया है।

सिपाही ऋषिकेश उपाध्याय को मुरार रिजर्व गार्ड भेजा गया है। सिपाही रौशन कुमार पासवान को नया भोजपुर रिजर्व गार्ड भेजा गया है। सिपाही धीरज कुमार सिंह को धनसोई रिजर्व गार्ड भेजा गया है। वहीं डुमरांव डीआईयू सिपाही में तैनात सिपाही विक्की कुमार को चक्की ओपी रिजर्व गार्ड भेजा गया है।

सिपाही आकाश कुमार को राजपुर थाना रिजर्व गार्ड भेजा गया है। सिपाही अरूण कुमार को इटाढ़ी थाना रिजर्व गार्ड में तबादला किया गया है। वहीं मुफस्सील थाना के इटाढ़ी गुमटी पर तैनात सिपाही सुनील कुमार बक्सर डीआईयू रेड़ टीम में तैनात किया गया है।

डुमरांव थाना में तैनात सिपाही रामाकांत को बक्सर डीआईयू रेड़ टीम में भेजा गया है। सिपाही गोपाल कुमार राम को धनसोई थाना से बक्सर डीआईयू रेड़ टीम में भेजा गया है। चक्की ओपी से सिपाही नीतीश कुमार को बक्सर डीआईयू रेड़ टीम में भेजा गया है। सिपाही अभिषेक कुमार झा को सोनवर्षा ओपी से डुमरांव डीआईयू रेड़ टीम में तैनात किया गया है।

नावानगर थाना में तैनात सिपाही रमेश कुमार सिंह को डुमरांव डीआईयू रेड़ टीम में तैनात किया गया है। ब्रम्हपुर थाना में तैनात सिपाही जैकी कुमार को डुमरांव डीआईयू रेड़ टीम में तैनात किया गया है। बक्सर एसपी मनीष कुमार ने कहा कि जिले में क्राइम कंट्रोल में पुलिसिया व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तबादला किया गया है।