हीरो मोटोकॉर्प हरिद्वार में रोजगार का सुनहरा मौका
बक्सर जिले के युवा तकनीकी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के तत्वाधान में दिनांक 11 सितम्बर (गुरुवार) को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन/नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है।

-- 11 सितम्बर को आईटीआई पास युवाओं के लिए बक्सर में कैंपस सेलेक्शन कैंप
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर जिले के युवा तकनीकी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के तत्वाधान में दिनांक 11 सितम्बर (गुरुवार) को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन/नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है।
इस नियोजन मेले में देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, हरिद्वार को आमंत्रित किया गया है। खास बात यह है कि कंपनी नियोक्ता द्वारा आयोजित यह सेलेक्शन प्रोसेस पूर्णतः निरूशुल्क रहेगा। ऐसे में आईटीआई (प्ज्प्) पास लड़के और लड़कियों दोनों के लिए यह रोजगार पाने का बड़ा अवसर साबित हो सकता है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के प्राचार्य मो० मसूद रशीद ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे तक संस्थान के कैंपस में पहुंचना होगा। सभी प्रतिभागियों से यह अपेक्षा की गई है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित हों।
इस नियोजन मेले से जुड़कर न केवल बक्सर बल्कि आसपास के जिलों के युवाओं को भी रोजगार का प्लेटफॉर्म मिलेगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसे रोजगार मेले युवाओं को सीधे कंपनी से जोड़ते हैं और उन्हें औद्योगिक क्षेत्र में अपने कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं।
गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में चयनित होने का मतलब है न केवल स्थायी नौकरी, बल्कि करियर में बेहतर शुरुआत। संस्थान प्रशासन ने जिले के सभी आईटीआई पास उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इस अवसर को हाथ से न जाने दें और समय पर पहुंचकर सेलेक्शन कैंप में भाग लें।