दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग से पहिये में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप
दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर बक्सर स्टेशन से पूर्व टुड़ीगंज स्टेशन व वी वी गिरी हाल्ट के बीच अप लाइन पर आ रही 12792 अप दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग होने से पहिये में आग लग गई। इस आग की घटना से यात्रियों में हड़कम्प मच गया।
- आग लगने की घटना से मची अफरा-तफरी, आधे घण्टे तक अप ट्रैक पर परिचालन ठप
केटी न्यूज/बक्सर
दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर बक्सर स्टेशन से पूर्व टुड़ीगंज स्टेशन व वी वी गिरी हाल्ट के बीच अप लाइन पर आ रही 12792 अप दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग होने से पहिये में आग लग गई। इस आग की घटना से यात्रियों में हड़कम्प मच गया। इसकी जानकारी के बाद ट्रेन के चालक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका गया। ट्रेन के रुकते यात्रियों में हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई। रेल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, चालक व गॉर्ड ने मिलकर ब्रेक बाइंडिंग को छुड़ाया गया। तब जाकर ट्रेन को दुबारा चलाया गया। इस दौरान पीछे के स्टेशनों पर कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर छह मिनट देर से चल रही 12792 दानापुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन आरा से बक्सर के लिए निकली थी। दोपहर 1 बजकर 28 मिनट पर टुड़ीगंज स्टेशन को पार करने के साथ ट्रेन के पहिये से अचानक चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी देख यात्रियों में हड़कम्प मच गया जिन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज गार्ड तक पहुंची। गॉर्ड ने चालक को सूचना दे ट्रेन को रुकवाया। गॉर्ड व चालक ने नजदीकी स्टेशन को सूचित करने के साथ कंट्रोल को घटना की जानकारी दी गई। जिससे रेल कर्मियों में हड़कम्प मच गया। हालांकि, गार्ड व चालक ने ट्रेन के रसोईयान में लगे ब्रेक बाइंडिंग को छुड़ाया। इस दौरान लगभग आधा घण्टा लग गए। जिससे अप लाइन पर परिचालन ठप हो गया। इस दौरान पीछे के स्टेशनों पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही।
आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि टुड़ीगंज स्टेशन के समीप दानापुर सिकंदरा बाद एक्सप्रेस के रसोईयान कि बोगी के पहिये में ब्रेक बाइंडिंग हो गई थी। जिससे अप ट्रैक पर आधा घण्टे परिचालन ठप रहा। इसके वजह से 22948 अप सूरत सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस व 12142 मुम्बई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पीछे के स्टेशनों पर खड़ी रही।